चंडीगढ़ नगर निगम से बड़ी खबर है। 2008 बैच के IAS अधिकारी चंडीगढ़ के नए नगर निगम कमिश्नर बन गए हैं।
Chandigarh News: चंडीगढ़ नगर निगम से बड़ी खबर है। 2008 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार (IAS Amit Kumar) चंडीगढ़ के नए नगर निगम कमिश्नर (Municipal Corporation Commissioner) बन गए हैं। इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह नियुक्ति पंजाब कैडर से AGMUT कैडर में अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति के आधार पर दी गई है।
ये भी पढ़ेः Punjab: अब तक 90 फीसदी घरों का बिजली बिल आया Zero, जानिए कैसे?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि आईएएस अमित कुमार (IAS Amit Kumar) पंजाब में ग्रामीण विकास निदेशक के पद पर तैनात हैं। आईएएस आनंदिता मित्रा के सेवामुक्त होने के बाद से यह पद खाली था। इस समय नगर निगम आयुक्त पद की जिम्मेदारी डीसी विनय प्रताप सिंह संभाल रहे थे।
सरकार ने भेजे थे 3 नाम
आनंदिता मित्रा के पदमुक्त होने के बाद पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इस पद के लिए 3 अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा था। इनमें आईएएस रामवीर, अमित कुमार और गिरीश दयालन शामिल थे। इनके नामों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। उम्मीद है कि अमित कुमार जल्द ही अपनी नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: सीएम भगवंत मान का दावा- स्वास्थ्य सुविधाओं में पंजाब बना Number-1