नोएडा में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी..LIG से लेकर डुप्लेक्स तक की स्कीम आई

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी नोएडा में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो वाकई ये खबर आपके लिए है। क्योंकि नए साल में नोएडा अथॉरिटी 338 फ्लैट की स्कीम लेकर आई है। जिसमें LIG से लेकर डुप्लेक्स तक शामिल है। आवेदन की तारीख 2 जनवरी से 31 जनवरी तक रखी गई है। एलआईजी फ्लैट 54.87 से लेकर 66.83 वर्ग मीटर तक के हैं। इनकी न्यूनतम 45 लाख और अधिकतम 76 लाख रुपये कीमत है। इनका आवंटन ड्रॉ के जरिये किया जाएगा।

सेक्टर-99 में 5 और 62 में 1 एमआईजी फ्लैट है। ये 74 और 91 वर्ग मीटर के हैं। इनकी कीमत 66 से 90 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-99 में 16 एचआईजी फ्लैट हैं। इनका एरिया 153.57 वर्ग मीटर है। इनकी कीमत एक करोड़ 39 लाख से लेकर 1 करोड़ 74 लाख रुपये तक है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-135 में बने तीन डुप्लेक्स को भी योजना में शामिल किया गया है। ये 180 वर्ग मीटर में बने हुए हैं। इनकी कीमत एक करोड़ 79 लाख रुपये है। एलआईजी को छोड़कर बाकी सभी तरह के फ्लैटों का आवंटन ई-नीलामी से होगा।

साढ़े चार साल पहले भी इन फ्लैटों की योजना आई थी, लेकिन दाम अधिक होने से खरीदार आगे नहीं आए। ये फ्लैट करीब 12 साल पहले बनाए गए थे। इस कारण निर्माण पुराना था, मौजूदा समय में फ्लैट की कीमत भी बाजार दर में काफी अधिक थी। वर्ष 2020 के शुरुआत में निर्णय लिया गया कि फ्लैट की कीमत का निर्धारण नए सिरे से किया जाए, लेकिन सर्किल रेट ही रखा जाए। इससे फ्लैट के खरीदारों का आकर्षित किया जा सके। ऐसे में अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो नोएडा अथॉरिटी की वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *