TCS Wipro And Infosys Job Vacancy: देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) में इस समय लगभग 80 हजार पोस्ट खाली हैं। कंपनी इन पदों को भरना चाहती है। मगर, तमाम कोशिशों के बावजूद वह इन पदों पर नियुक्ति (Appointment To Posts) करने में असफल रही है। टीसीएस का कहना है कि वह स्किल गैप (Skills Gap) के चलते इन पदों को भर नहीं पा रही है। वह इन पदों पर जिस क्षमता के युवाओं को नौकरी देना चाहती है वह उसे मिल नहीं पा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः कैसे बनते हैं एयर होस्टेस? Kaise Bante Hain Air Hostess?
10 हजार फ्रेशर्स को नहीं मिली नौकरी
TCS Wipro And Infosys Job Vacancy: भारतीय आईटी प्रमुख टीसीएस समेत कई बड़ी कंपनियां फ्रेशर्स (Companies Freshers) को शामिल करने में देरी कर रही हैं। नई नौकरी शुरू करने वाले हजारों युवा कंपनियों द्वारा पुष्टि की गई जॉइनिंग तिथि पर रुकावट का सामना कर रहे हैं। नैसेंट इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एम्प्लॉइज सीनेट (NITES) के अनुसार, पिछले दो वर्षों में ऐसे 10,000 से अधिक फ्रेशर्स प्रभावित हुए हैं। एनआईटीईएस टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, जेनसर और एलटीआईमाइंडट्री जैसी शीर्ष आईटी फर्मों में पदों की पेशकश करने वाले उम्मीदवारों से शिकायतें मिली हैं।
दूसरी कंपनी इंफोसिस का हाल
TCS Wipro And Infosys Job Vacancy: इंफोसिस की बात करें तो उसने ईमेल के जरिए उम्मीदवारों को बताया कि जॉइनिंग तिथियों का निर्धारण व्यावसायिक आवश्यकताओं के अनुसार होगा और कम से कम 3-4 सप्ताह पहले सूचना दी जाएगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में केवल 11,900 कैंपस रिक्रूट (Campus Recruit) को नियुक्त किया, जो पिछले साल के 50,000 से 76 प्रतिशत कम है। विप्रो (Wipro) ने भी दो साल पुराने कैंपस ऑफर को अब तक पूरा नहीं किया है। विप्रो के सीएचआरओ ने कहा, “हमने पिछले साल कैंपस गए और कई ऑफर दिए। हमने अभी तक उनका सम्मान नहीं किया है। हम उन ऑफर को पूरा करेंगे और फिर नए फ्रेशर्स को रखेंगे।”
ये भी पढ़ेः Jobs In Railway: Railway में 12वीं पास के लिए Bumper नौकरी
जेनसर ने बताई ये वजह
TCS Wipro And Infosys Job Vacancy: अप्रैल में जेनसर ने उम्मीदवारों से ऑनबोर्डिंग (Onboarding) के लिए विचार किए जाने के लिए एक परीक्षा देने को कहा था। ऑनबोर्डिंग में देरी का कारण उत्तरी अमेरिका और यूरोप में मंदी के संकेतों के बीच ग्राहकों का आईटी खर्च पर सतर्क रवैया है। आईटी कंपनियों (IT Companies) के नतीजों से इस क्षेत्र में गंभीर मंदी के संकेत मिलते हैं। अनुमान है कि शीर्ष आईटी सेवा फर्मों द्वारा 2022 में भर्ती किए गए 3-5 प्रतिशत फ्रेशर्स को अब भी ऑनबोर्डिंग का इंतजार है।
TCS, Infosys And Wipro का हाल
TCS Wipro And Infosys Job Vacancy: यह ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार क्वांटम प्रौद्योगिकी के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करने हेतु आईटी (IT) दिग्गजों के साथ काम करना चाहती है। लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 में टीसीएस, विप्रो और इंफोसिस के संयुक्त कर्मचारियों की संख्या में लगभग 64,000 की कमी आई है।