4 गुना सर्किल रेट मुआवजा, 10% प्लाट प्रस्ताव, बच्चों के लिए रोजगार सहित कई विषयों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के 40 से अधिक गांव के किसान आर-पार के मोड में आ गए हैं। एक बार फिर अखिल भारतीय किसान सभा ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. किसान पंचायत में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि 15 मई को भारी संख्या में एक बार फिर किसान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव करेंगे. इस बार काफी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल होंगी..अनुमान लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी तादाद में जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत जब 40 गांवों के किसान प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव करेंगे तो लोगों को भयंकर जाम का सामना करना पड़ सकता है।
इससे पहले बीते 8 मई को जेपी गोल चक्कर से ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण की तरफ हजारों की संख्या में अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों ने काली पट्टी बांधकर प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया था .
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
अखिल भारतीय किसान सभा की तरफ से बातचीत के दौरान कहा गया कि हमारी मांग को लेकर लगातार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मनमाना रवैया अपनाया जा रहा है और हम तब तक प्रदर्शन करने को बाध्य रहेंगे जब तक हमारी मांग को स्वीकार नहीं कर लिया जाता है. हमारे भविष्य से जुड़ा हुआ ये बेहद गंभीर विषय है, जिसपर प्राधिकरण की बिल्कुल विपरीत नीति और नियत है. हम एक बार फिर से प्राधिकरण से अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल निर्णय लिया जाए.