बच्चों को हड्डियों के कैंसर से कैसे बचाएं..इन लक्षण को ध्यान से पढ़िए

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Childhood Cancer: आजकल छोटे बच्चों में कैंसर के मामले कुछ ज्यादा ही सामने आ रही है। हर साल लाखों लोगों की जान अकेले कैंसर बीमारी के कारण ही चली जाती है। समय के साथ इस बीमारी का खतरा और भी तेजी के साथ बढ़ता ही जा रहा है। हेल्थ एक्सपर्ट (Health Expert) के अनुसार कैंसर (Cancer) बीमारी का मुख्य कारण जेनेटिक (Genetic) भी हो सकता है। सबसे खतरनाक है खानपान और लाइफस्टाइल (Lifestyle) में गड़बड़ी। इन दोनों कारण की वजह से लोग कम उम्र में ही कैंसर का शिकार हो रहे हैं। आजकल कैंसर (Cancer) का जोखिम सभी उम्र के लोगों में बढ़ गया है, खासकर बच्चों में कुछ ज्यादा ही कैंसर के मामले देखने को मिल रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Health Tips: जोड़ों का दर्द दूर करने का रामबाण उपाय

Pic Social Media

बच्चों में कैंसर के ये हैं कारण

बच्चों में हड्डी के कैंसर (Bone Cancer) के खूब मामले देखने को मिल रहे हैं। बच्चों के हड्डी में कैंसर काफी तेजी से बढ़ते हैं। कुछ बच्चों में कैंसर की वजह उनकी फैमिली हिस्ट्री है। कैंसर के रेडिएशन के ज्यादा संपर्क में आने की वजह से इसका खतरा तेजी में बढ़ता है। अगर बच्चे की फैमिली में कोई व्यक्ति धूम्रपान करता है तो बच्चों में कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ेंः Health Tips: बिना Exercise वजन घटाने के बेस्ट तरीक़े

फिजिकल एक्टिविटी कम होने के कारण होती है ये समस्या

बच्चों को होने वाले कैंसर बड़े लोगों के कैंसर से काफी अलग होता है। ऐसा इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि बड़ों के मुकाबले बच्चे को वह सबकुछ नहीं झेलना पड़ता है जो बड़े झेलते हैं। बड़ों में कैंसर होने के कई वजह हो सकती है जैसे- लाइफस्टाइल, धूम्रपान, शराब, तनाव आदि। वहीं बच्चों में ऐसा कुछ कारण नहीं होता है न हो शराब पीते हैं और न धूम्रपान करते हैं। जिन बच्चों में डाउन सिंड्रोम की समस्या होती है उन्हें भी कैंसर होने का खतरा रहता है। अगर किसी बच्चे की लाइफस्टाइल और खानपान ठीक नहीं है और बार-बार पिज्जा, बर्गर, चाउमिन औऱ फ्रेंच फ्राइज खाते हैं तो उन्हें कैंसर जैसी बीमारी का खतरा रहता है।
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।