Smart Online Shopping हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई है।
Smart Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। किराने के सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक, हम रोज़मर्रा की चीज़ों को खरीदने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर रहते हैं। लोगों द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करने का एक मुख्य कारण सुविधा और सस्ती कीमतों पर खरीदारी की संभावना है। इस लेख में, हम सस्ती और ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स के बारे में जानेंगे और अपने ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव का अधिकतम लाभ उठाने के तरीके के बारे में जानेंगे।
ये भी पढ़ेः ITR Filing: यहां से मिनटों में डाउनलोड करें Form 16A..जानें आसान प्रोसेस
Smart Online Shopping कर पैसे बचाने के लिए स्मार्टफोन में एक ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप का नाम Price History Track & Save है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यह ऐप बिल्कुल मुफ्त है। अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा या फिर शॉपक्लूज किसी भी ऐप से खरीदारी करने से पहले इस ऐप में प्राइस ट्रैक जरुर करें। प्राइस ट्रैक करने पर आपको उसे सामान की रियल वैल्यू पता चल जाएगी, जिस ऐप पर वह सामान सस्ता हो, वहां से खरीदारी करें।
लिस्ट बनाना है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप शॉपिंग करने जा रहे हैं तो पहले उन चीजों की लिस्ट बना लें, जिन्हें आपको खरीदना है. ऐसा करने से आप मार्केट में जाकर उन्हीं चीजों पर फोकस कर पाएंगे, जिन्हें खरीदने का आप घर से ही मन बनाकर आए हैं. साथ ही इससे शॉपिंग करने के दौरान समय भी बचेगा.
डील्स पर रखें नजर
कई बड़े ब्रांड्स व ऑनलाइन की दुनिया में भी मेगा सेल व कई बेहतरीन डील्स मिलती रहती हैं। आप उन पर जरूर नजर रखें। अगर आप उन खास दिनों में सामान खरीदती हैं तो आपको बेहतरीन ब्रांडेड सामान काफी सस्ते में मिल जाता है। इस तरह आप अच्छी क्वालिटी के सामान को रेगुलर रेट पर खरीद सकती हैं।
कूपन कोड का करें इस्तेमाल
ये एक ख़ास तरीका हैं, क्योकि कूपन कोड ऐक प्रकार के नंबर और कैरेक्टर के मेल जोल से बनते है, इनको प्रोमो कोड, डिस्काउंट कोड भी बोला जाता है.इन प्रोमो कोड, कूपन कोड, डिस्काउंट कोड को Smart Online Shopping करते वक्त इनके इस्तेमाल से आपके सामान का मूल्य और कम हो जाएगा, इसका मतलब सस्ता हो जायेगा।
एक साथ शॉपिंग नहीं करना
कुछ महिलाओं की आदत होती है कि वह जब भी बाजार जाती हैं तो सारा सामान एक बार में ही ले लेना चाहती हैं ताकि उन्हें बार-बार मार्केट जाने का झंझट न हो। लेकिन ऐसा न करें। इससे आप उन चीजों को भी ले आती हैं, जिनकी आपको जरूरत नहीं है। साथ ही इस तरह शॉपिंग करना आपकी जेब पर भी भारी पड़ता है। आप धीरे-धीरे सामान खरीदने की कोशिश करें। आपको जिन चीजों की अभी जरूरत है, सिर्फ उसे ही लें। अन्य चीजों को आप धीरे-धीरे ले सकती हैं या उनके लिए आप ऑफर्स निकलने का इंतजार कर सकती हैं। इससे आप एक अच्छी डील हासिल कर पाएंगी।
क्रेडिट कार्ड का करें यूज
यदि आप डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो यह पूरी तरह आपके अकाउंट से घटता है लेकिन क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर करने पर बाद में उसे कैंसल करने कैश वापस के लिए पर आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि क्रेडिट कंपनी उसे वापस ले लेती हैं।
Festival और Season के वक्त का फायदा
हम आपको बतादें की अगर बहुत जरूरी नहीं है और पैसे भी बचाने है तो फिर आप समर, विंटर और त्योहार जैसे होली, राखी, ईद, दिवाली, पोंगल, रिपब्लिक डे, जैसे त्योहार दिनों का इंतजार जरूर करें। क्योंकि इन दिनों में स्पेशल डिस्काउंट मिलता हैं।
कैशबैक का फायदा
जैसा की हमने आपको बताया की Smart Online Shopping करने से हमें डिस्काउंट मिलता हैं। आप अगर पेटीएम में शॉपिंग करते हो तो अगर 50% कैशबैक है और सामान का प्राइस 500 है तो फिर 250 पेटीएम के वॉलेट में आ जायेगा उसको आप रिचार्ज के लिए या फिर शॉपिंग के लिए आप फिर से इस्तेमाल कर सकते हो। यदि Smart Online Shopping करने पर कुछ अमाउंट कैशबैक के जरिये आपके अकाउंट में आ जाएगा या फिर आपके शॉपिंग साइट के वॉलेट में जमा हो जाएगा।
ये भी पढ़ेः Income Tax बचाने के बेहतरीन ऑप्शन..पढ़िए जरूरी खबर
जल्दबाजी देती है नुकसान
अक्सर लोग शॉपिंग करते समय जल्दबाजी करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें मन मुताबिक चीजें नहीं मिलती और नुकसान भी होता है। ऐसे में अगर शॉपिंग के लिए जा रहे हैं तो उसे टाइम जरूर दें। साथ ही अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो इसमें भी समय देना बेस्ट रहता है। दरअसल, यहां कई ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं, जिन्हें देर तक सर्च करने के बाद सिलेक्ट करने का मौका मिलता है।
सबसे बेस्ट और सस्ती ऑनलाइन शॉपिंग ऐप
Flipkart: यह भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जहां आप सभी तरह के प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं। यह एप लगातार अपडेट रहता है और रेगुलर ऑफर्स और डील्स की पेशकश करता है।
Amazon: यह भी भारत में एक प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है। इसका यूजर इंटरफेस उत्कृष्ट है और कई प्रोडक्ट रेंज उपलब्ध है। Amazon Prime मेंबरशिप बहुत सुविधाजनक है।
Paytm Mall: ऑफर्स और डील्स के अपने अनोखे कांसेप्ट के साथ Paytm Mall एक बहुत ही सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग अनुभव देता है। यह एप आसान और सुविधाजनक है।
Myntra: यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से फैशन और लाइफस्टाइल उत्पादों के लिए प्रसिद्ध है। यह भी एक बहुत ही सरल और प्रभावी शॉपिंग एप्लिकेशन है।
Meesho: मीशो कपड़ों, घर और रसोई के सामान के लिए अग्रणी ऑनलाइन शॉपिंग ऐप में से एक है। यह “सबसे कम थोक मूल्यों” पर अपने बजट ऑफ़र के लिए जाना जाता है। ये उत्पाद सीधे आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त किए जाते हैं। आपको सभी उत्पादों पर मुफ़्त शिपिंग, कैश ऑन डिलीवरी और मुफ़्त रिटर्न जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
JioMart: जियोमार्ट रिलायंस का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां आप सभी तरह की खरीदारी कर सकते हैं। आप यहां से कई तरह के उत्पाद खरीद सकते हैं, जैसे मोबाइल, पीसी, उपकरण, किराने का सामान, फल, सब्जियां, फैशन, घर और रसोई, खेल, आदि। कंपनी हर दिन कम कीमत, आसान रिटर्न और रिप्लेसमेंट पॉलिसी, कई खरीद विकल्प और यहां तक कि लॉयल्टी प्रोग्राम का दावा करती है।