How to apply for PM Awas Yojana

PM आवास योजना में कैसे करें आवेदन.. यहां देखें पात्रता सूची

Trending बिजनेस
Spread the love

PM Awas Yojana: केंद्र सरकार की ओर से देश के गरीब और पिछड़े तबके के लोगों को पक्का मकान (Permanent Dwelling) मुहैया कराने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर देश के लाखों परिवारों (Families) ने अपने घर के सपने को साकार किया है। इसके तहत लोगों को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। अगर आपका भी पक्का मकान अभी तक नहीं बना है तो आप इस योजना (Scheme) का फायदा उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ेः केंद्र सरकार दे रही है 10 लाख तक का होम लोन..वो भी सब्सिडी के साथ

Pic Social Media

PM Awas Yojana: सरकार राज्य की हो या फिर केंद्र की ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की योजनाएं चला रहे हैं। मौजूदा समय में इन योजनाओं से एक बड़ी संख्या में लोग जुड़े हुए भी हैं। इसी क्रम में एक योजना है प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) जिसका संचालन केंद्र सरकार करती है और इसका लाभ काफी संख्या में लोग ले भी रहे हैं।

PM Awas Yojana: आप भी चाहें तो आप भी इस योजना से जुड़कर अपना पक्का घर बनाने में सरकार की तरफ से मिलने वाली मदद का लाभ ले सकते हैं। बस इसके लिए आपको पहले ये जानना होगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं भी या नहीं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कौन लोग इस योजना के लिए पात्र हैं और कौन नहीं हैं।

ये लोग नहीं ले सकते पीएम आवास योजना लाभ

  • आप अगर पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर लेने का प्लान बना रहे हैं तो पहले नीचे दी गई सूची में ये चेक कर लें कि कहीं आप इसमें शामिल तो नहीं, क्योंकि ये लोग योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • जिसका पहले से शहरी या ग्रामीण इलाके में पक्का मकान हो।
  • जिनकी सालाना आय तय लिमिट से ज्यादा हो।
  • जो लोग टैक्स भरते हैं।
  • जो किसी कंपनी का मालिक है।
  • जिनकी सरकारी नौकरी है या परिवार में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है।

ये लोग ले सकते हैं पीएम आवास योजना का लाभ

  • बात अगर उन लोगों की करें जो योजना के लिए पात्र हैं तो इनकी सूची नीचे दी गई है। आप यहां चेक कर सकते हैं कि आप क्या इस सूची में शामिल हैं।
  • अगर आप बीपीएल कार्डधारक हैं।
  • अगर आपकी आय निम्न आय है।
  • आपके पास आवासीय इकाई नहीं है आदि।

ये भी पढ़ेः आज से 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत क्या होगी?

Pic Social Media

ये बातें भी जान लें

  • इकोनॉमिक वीकर सेक्शन यानी ईडब्ल्यूएस में आवेदन करने वालों की सालाना आय 0-3 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
  • लोअर इनकम ग्रुप यानी एलआईजी में अगर आप आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी सालाना आय 3-6 लाख रुपये के बीच होनी चाहिए।
  • मिडिल इनकम ग्रुप 1 यानी एमआईजी 1 में आवेदन के लिए सालाना आय 6-12 लाख रुपये होनी चाहिए।
  • जबकि, मिडिल इनकम ग्रुप 2 यानी एमआईजी 2 में आवेदन के लिए 12-18 लाख रुपये के बीच सालाना आय होनी चाहिए।

पीएम आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आपको इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पीएम आवास की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • इसके बाद होम पेज ओपन होगा जिसमें से आपको सिटीजन असेसमेंट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात आपको ऑनलाइन आवेदन का ऑप्शन मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको मांगी गई संपूर्ण जानकारी को ध्यान से दर्ज करना है।
  • समस्त जानकारी को दर्ज कर देने के बाद आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • जब आप आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देंगे तो उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका आवेदन पूरा हो जाएगा इसके बाद आपको आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इस प्रकार आप क्रमबद्ध जानकारी का पालन करके आवेदन को आसानी से पूरा कर सकेंगे।
  • जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे आप का आवेदन पूरा हो जाएगा।
  • आवेदन पूरा हो जाने के बाद आप अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।