Greater Noida

Greater Noida के इस BTech स्टूडेंट ने कैसे 2000 रुपए से बना ली 100 करोड़ की कंपनी?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Greater Noida के BTech स्टूडेंट ने 2 हजार से 100 करोड़ की कंपनी बना ली। जानिए कैसें?

Greater Noida News: हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा (Money) कमाना चाहता है, शायद यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में शेयर मार्केट में रिटेल इनवेस्टर्स (Retail Investors) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बिग बुल के नाम से मशहूर राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी, भारत के वो कुछ बड़े नाम हैं, जो शेयर बाजार (Stock Market) के सबसे बड़े निवेशक हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट 24 वर्षीय स्टूडेंट का भी नाम जुड़ गया है। BTech स्टूडेंट ने 12वीं करने के बाद सिर्फ 2 हजार रुपये से शेयर मार्केट में निवेश किया था। तब से लेकर आज तक संकर्ष (Sankarsh) 100 करोड़ के मालिक बन गए हैं। जानिए इस स्टूडेंट की पूरी कहानी…
ये भी पढ़ेः अजब-गजब..इस गांव में हर आदमी के पास है अपना Private Jet

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से किया BTech

आपको बता दें कि ये कहानी हैदराबाद के रहने वाले संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) की है। संकर्ष ने महज 16 साल की उम्र में ही शेयर ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। बता दें कि संकर्ष जब 2016 में ग्रेटर नोएडा की बेनेट यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहे थे, तभी शेयर बाजार को लेकर उनकी दिलचस्पी बढ़ी। लेकिन, अभी उन्होंने शेयर में पैसा लगाना शुरू नहीं किया था।

इसी दौरान संकर्ष ने एक बार अमेरिकी इकोनॉमिस्ट बेंजामिन ग्राहम (American Economist Benjamin Graham) का एक आर्टिकल पढ़ा। ग्राहम को ‘वैल्यू इन्वेस्टिंग’ (Value Investing) का पिता कहा जाता है। इसके बाद तो शेयर बाजार से पैसे कमाने की उनकी इच्छा इतनी बढ़ गई की उन्होंने बीच में ही अपनी बीटेक की पढ़ाई छोड़ दी और शेयर मार्केट के बारे में रिसर्च करने लगे।

2 हजार रुयये पहली बार किया था निवेश

संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) ने सबसे पहले अपनी पॉकेटमनी के 2 हजार रुपए से शेयर बाजार में शुरुआत की। इसके बाद भी वो थोड़ा-थोड़ा पैसा शेयरों में लगाते रहे और अगले 2 साल तक उन्होंने करीब 1.5 लाख रुपए का निवेश कुछ चुनिंदा शेयरों में किया। देखते ही देखते संकर्ष के डेढ़ लाख रुपए 2 साल में 13 लाख रुपए हो चुके थे। अब संकर्ष 24 साल के हो चुके हैं और शेयर बाजार के मंजे हुए खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्हें अच्छी तरह पता है कि किस शेयर में कब और कितना पैसा लगाना है और कब उससे मुनाफा कमाना है।

Pic Social Media

‘लिटिल झुनझुनवाला’ के नाम से मशहूर हैं चंदा

संकर्ष चंदा (Sankarsh Chanda) को अब शेयर बाजार की दुनिया में लोग ‘लिटिल झुनझुनवाला’ के नाम से भी जानते हैं। उनकी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी देश और दुनिया के दिग्गज इन्वेस्टर्स से मिलती है। राकेश झुनझुनवाला भी भारत के बड़े निवेशक रहे हैं। ऐसे में बेहद कम समय में शेयर मार्केट के गुर सीख उससे पैसा बनाने की वजह से संकर्ष लिटिल झुनझुनवाला के नाम से फेमस हो गए।

19 साल की उम्र में संकर्ष ने खोली अपनी कंपनी

संकर्ष ने 2017 में ग्रेटर नोएडा में स्थित बेनेट यूनिवर्सिटी (Bennett University) से अपनी पढ़ाई को छोड़कर 8 लाख रुपये लगाकर अपनी कंपनी खोली थी। बाकी पैसा उन्होंने इन्वेस्ट करने के लिए छोड़ दिया था। बेनेट यूनिवर्सिटी में संकर्ष बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन स्टॉक मार्केट से पैसा बनाने और कंपनी को बढ़ाने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी। savart.com पर दी गई जानकारी के मुताबिक संकर्ष ने 19 साल की उम्र में फिनटेक स्टार्टअप सावर्ट कंपनी की स्थापना की थी और अब इसके चेयरमैन हैं।

ये भी पढ़ेः Greater Noida West: राधा स्काई गार्डन के इस जालसाज़ की कहानी पढ़कर हैरान रह जाएंगे

संकर्ष ने 3 साल में ही कमा लिए 58 लाख

इसके बाद संकर्ष (Sankarsh) ने इस स्टार्टअप (Startup) के जरिये पहले साल में ही 12 लाख रुपए कमाए। इसके बाद दूसरे साल 14 लाख, फिर तीसरे साल 32 लाख रुपए कमाए। इतना ही नहीं, 2020-21 में उनके इस स्टार्टअप ने करीब 40 लाख रुपए का टर्नओवर किया। स्टार्टअप से हुई कमाई को उन्होंने शेयर बाजार में लगाकर इसे फिर कई गुना बढ़ाया। एक इंटरव्यू में संकर्ष ने कहा था कि फिलहाल उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए के आसपास है।

लिख चुके हैं किताब

संकर्ष (Sankarsh) भले ही उम्र में छोटे हैं, लेकिन उनके काम बड़े अनुभवी निवेशक जैसे हैं। साल 2026 में उन्होंने शेयर बाजार निवेश पर Financial Nirvana नाम की एक किताब भी लिखी। भले ही संकर्ष करोड़पति हो, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल है। टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आने वाले संघर्ष अपना पूरा वक्त अपने कारोबार को देते हैं।