Yamuna Expressway: बड़ी खबर यमुना एक्सप्रेस वे से आ रही है, जहां ठंड और कोहरे के बीच भीषण हादसा (Accident) हो गया है। आपको बता दें कि आज सुबह दो बसें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई। जैसे ही बसों की टक्कर हुई मौके पर चारो और चीख-पुकार मच गई। काफी देर के लिए हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: सुपरटेक की ये ख़बर आपको खुश कर देगी
प्राप्त सूचना के अनुसार हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा (Mathura) के पास माइल स्टोन-110 राया कट पर हुआ है। जहां सुबह लगभग 3 बजे दो बसें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद 31 घायलों को जिला अस्पताल में और 9 अन्य घायलों को विभिन्न अस्पतालों ले जाया गया।
मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने जानकारी दी कि एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी और दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर के कारण 40 यात्री को चोटें आईं हैं। फिलहाल, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है। यातायात सुचारु रूप से फिर से शुरु हो गया है।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर प्रदेश समेत कई प्रदेशों में इस समय कड़ाके की ठंड के साथ भयंकर कोहरा पड़ रहा है। जिसके चलते सड़क पर वाहनों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बीच मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे की वजह से दो बसें आपस में टकरा गईं। क्रेन की सहायता से बसों को रास्ते से हटवाया गया। घटना के वक्त कोहरा इतना घना था कि रेस्क्यू करने में भी दिक्कत आ रही थी।
मौसम विभाग ने आज यूपी के 53 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जिसकी वजह से रोड पर विजिबिलिटी काफी कम है। घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से हाइवे पर अक्सर एक्सीडेंट हो जाते हैं।