Noida

Noida की इस सोसायटी में गुंडई..युवक को कार से खींचकर पीटा

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Noida News: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिसमें नोएडा की इस सोसायटी (Society) में मारपीट का एक मामला सामने आया है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के पैरामाउंट सोसायटी (Paramount Society) में रहने वाले युवक को कार से खींचकर 3 हमलावरों ने हमला (Attack) कर दिया। बताया जा रहा है कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस (Police) से की है। वहीं सीसीटीवी में कैद इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेः Noida में कश्मीर का लुत्फ़..पढ़िए ये अच्छी ख़बर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवक जब अपने ऑफिस (Office) से निकलकर जब पार्किंग (Parking) में जाकर कर में बैठ रहा था तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कार से बाहर खींच निकाला और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने हाथ में पिस्टल भी ले रखी थी।

युवक ने खुद को बचाते हुए जैसे-तैसे गाड़ी में बैठकर सोसायटी (Society) के अंदर पहुंचा। वहां पर आए गार्ड अन्य लोगों को देखते हुए हमलावर पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। युवक पर मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित युवक ने सूरजपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है।

युवक का नाम रामकुमार नागर (Ramkumar Nagar) है जो सूरजपुर थाना क्षेत्र की पैरामाउंट सोसायटी (Paramount Society) में रहते हैं और इस सोसाइटी में उनका प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस है। रामकुमार नागर ने ही दिनेश लोहिया को किस्तों पर एक विला पैरामाउंट सोसायटी में दिलाया था। दिनेश लोहिया उसके किस्त नहीं भरा था जिसको लेकर दोनों में एक दिन पहले कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। इसके बाद शनिवार दोपहर में जब रामकुमार नागर अपने ऑफिस से पार्किंग में खड़ी गाड़ी में जाकर बैठने लगे तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। रामकुमार नागर ने परिवार को खतरा बताते हुए पुलिस से मामले की शिकायत की है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः नोएडा से डायरेक्ट कनेक्ट होगी मेट्रो..लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

पुलिस ने दी ये जानकारी

नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कठेरिया (Hirdesh Katheria) ने बताया रामकुमार नागर गोल फॉरेस्ट सोसायटी में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही दिनेश लोहिया को इसी सोसाइटी में एक विला दिलवाया था। दिनेश विला की किस्त जमा नहीं कर रहे थे। जिसके लिए बार-बार रामकुमार ने उनसे कहा और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

इसी मामले में दिनेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रामकुमार के साथ मारपीट की। दोनों लोग काफी लंबे समय से एक दूसरे के परिचित हैं। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद इस मामले में पीड़ित से संपर्क किया गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।