Punjab के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए जरूरी खबर है।
Punjab News: पंजाब के शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए जरूरी खबर है। शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों (Officials) को अब छुट्टी नहीं मिलेगी। बता दें कि ग्राम पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Elections) 2024 को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आज सभी स्कूल (School) प्रमुखों को निर्देश जारी किए है कि चुनाव की तैयारियों के बीच किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को छुट्टी या स्टेशन लीव की इजाज़त नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: अब नहीं चलेगी स्कूलों की मनमानी, शिक्षा विभाग ने दी सख्त चेतावनी…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बता दें कि ये निर्देश अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) और अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशों के तहत जारी किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों या कर्मचारियों ने पहले से छुट्टी ले रखी है, उनकी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द की जाएं।
यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और सभी आवश्यक चुनावी तैयारियां समय पर पूरी की जा सकें। सभी स्कूल प्रमुखों को इन निर्देशों को गंभीरता से पालन करने का आदेश दिया गया है।
ये भी पढ़ेः Punjab: सरकारी अफसरों को एक हफ्ते में करना होगा ये काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
सख्त कार्रवाई की चेतावनी
बता दें कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शिक्षा विभाग (Education Department) के कर्मचारियों को भी विभिन्न चुनावी ड्यूटी में लगाया जा सकता है। इसके चलते, उन्हें हमेशा तैयार रहने और अपने-अपने कार्यस्थलों पर बने रहने की सलाह दी गई है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।