hindu samrajya divas in supertech eco village-1

Supertech इकोविलेज-1 में “हिंदू साम्राज्य दिवस”..बच्चों को साथ लेकर आएं

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

🚩 स्नेह आमंत्रण 🚩

प्रिय बंधुवर सहर्ष सूचित किया जाता है कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी महादेव शाखा (सुपरटेक इकोविलेज वन) मे संघ का उत्सव “हिंदू साम्राज्य दिवस” का भव्य आयोजन किया जा रहा है।


आप सभी बंधुओं से निवेदन है कि इस अवसर पर सभी गणवेश / शुभ्रवेश (कुर्ता पजामा या कुर्ता धोती) पहनकर आएं और बच्चों को भी साथ लाएं । जिससे हमारी अगली पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास को समझने एवं उसपर गर्व करने का अवसर प्राप्त हो सके ।। समस्त राष्ट्रवादियों से अनुरोध है की, आयोजन को सफल बनाने हेतु, कृपया अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें । आप सभी इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं🙏

दिनांक : 23 जून 2024
दिन : रविवार
समय : प्रातः 09:00 – 10:00
स्थान : क्लब 2
उद्बोधन : श्रीमान अनुज जी, विभाग शारीरिक प्रमुख

जय माँ भारती🚩
बिमलेश
शाखा कार्यवाह