Hindon River Front

नोएडा में बनेगा ‘हिंडन रिवर फ्रंट’, अब इसकी ख़ासियत भी जान लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में हिंडन के किराने अब हिंडन रिवर फ्रंट बनाया जाएगा। हिंडन (Hindon) को अतिक्रमण से बचाने, संवारने और इसके किनारे मौजूद जमीन को डिवेलप करने के लिए सबसे अच्छा और बड़ा प्लान तैयार हो रहा है। इस प्लान के मुताबिक नेशनल हाइवे-9 (National Highway-9) से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) के किनारे की लगभग 2971 हेक्टेयर जमीन को शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः घर में ट्यूशन पढ़ाने वाले मास्टरजी से सावधान! पेरेंट्स की आंखें खोल देने वाली ख़बर

Pic Social Media

पुश्ता निकाल कर लगभग 2911 हेक्टेयर जमीन इस प्लान के तहत विकसित की जाएगी। तैयार किए गए इस प्लान को लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) ने अध्ययन शुरू कर दिया है। प्लान में यह प्रॉजेक्ट 3 फेज में डिवेलप होना है। इसमें कुल लागत लगभग 29 हजार करोड़ रुपये आने का अनुमान है। मिलने वाली जमीन की कीमत इसके दोगुना रहने का अनुनाम है। अब देखना यह दिलचस्प है कि इस प्लान पर नोएडा अथॉरिटी क्या फैसला लेती है। बता दें कि प्लान को हिंडन फ्लड प्लेन डिवेलपमेंट नाम दिया गया है।

फ्लड एरिया में रह रहे 10 हजार परिवार होंगे विस्थापित

हिंडन के किनारे पुश्ते के बाद अतिक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। यहां किनारे पर मौजूद जमीन सिंचाई विभाग की है। साथ ही अथॉरिटी का अधिसूचित क्षेत्र में भी आती है, जिसमें कई गांव की जमीन अभी खाली ही है। प्लान है कि हिंडन को चैनलाइज करने के साथ रिवर फ्रंट के रूप में डिवेलप किया जाए। फिर आगे मिलने वाली जमीन को डिवेलप किया जाए। यहां नदी के पास लगभग 375 हेक्टेयर, सिंचाई विभाग की 135 हेक्टेयर और सरकारी जमीन लगभग 300 हेक्टेयर मौजूद है। इसके बाद की जमीन किसानों से खरीदनी होगी। यह जमीन लेने में लगभग 1500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। फ्लड एरिया में जो परिवार मकान बनाकर रहते हैं, उनको भी चिह्नित कर उनके विस्थापन की तैयारी हो रही है। ऐसे परिवार लगभग 10 हजार होने का अनुमान है। इनको विस्थापित करने में 4 हजार करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।

ये भी पढ़ेंः Noida के नज़दीक यहां मिलेंगे सस्ते फ्लैट.ये रहीं डिटेल

पुश्ते के साथ 6 लेन रोड और 12 फ्लाईओवर बनेंगे

हिंडन किनारे छिजारसी से लेकर नेशनल हाइवे तक सिंचाई विभाग ने पुश्ता तैयार किया है। तैयार हुए प्लान में यह प्रस्ताव है कि यहां ली जाने वाली जमीन के बेहतर विकास के लिए कनेक्टिविटी और बेहतर करने की आवश्यकता है। इसके लिए पुश्ते के साथ 6 लेन की रोड भी तैयार होगी। बीच में छोटी-बड़ी 12 रोड पड़ती हैं, उनके ऊपर से फ्लाईओवर बनें। जिनमें से 6 लेन की रोड बनाने में लगभग 625 करोड़ रुपये और 12 फ्लाईओवर बनाने में लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। ये फ्लाईओवर ज्यादा बड़े नहीं होंगे।

380 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान

आपको बता दें कि इसप्रॉजेक्ट में हिंडन को पहले किनारों पर खोदाई करवाकर उसे स्वरूप में लाने और फिर डायफ्रॉम वॉल बनाकर चैनलाइज का काम प्रस्तावित हुआ है। इसके साथ ही मिट्टी की भराई कराना पड़ेगा। इस काम में लगभग 380 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित हुई है।

नोएडा के खास है यह प्लान

नोएडा में तेजी से आबादी बढ़ रही है। एक्सप्रेसवे के किनारे अब कुछ ही सेक्टर विकसित होने को बाकी हैं। अथॉरिटी के पास जमीन भी कम ही है। वहीं, दूसरी ओर हिंडन किनारे जो जमीन खाली है, अगर सुनियोजित ढंग से नहीं विकसित की गई तो वहां पर भी अतिक्रमण रोकना मुश्किल होगा। आगे हिंडन के अस्तित्व पर खतरा खड़ा होगा। नदी के किनारे तक प्लॉटिंग हो गई है। अगर वहां पर मकान बन गए और भविष्य में हिंडन जलस्तर बढ़ने पर अपने स्वरूप में वापस आई तो वह भी बड़ी आबादी के लिए त्रासदी से कम नहीं होगा। ऐसे में अब अथॉरिटी, सिंचाई विभाग और प्रशासन को इस प्रॉजेक्ट की उपयोगिता देखनी होगी। अगर यह प्रॉजेक्ट शुरू होता है तो शहर के लिए बड़ा लाभकारी होगा।