Himachal Weather: अगर आप भी इस वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश का मौसम बिगड़ सकता है। यहां चार दिन बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के 17 फरवरी की शाम से सक्रिय होने की संभावना है। इसके कारण 17 फरवरी की रात से बारिश हो सकती है। 18 से 20 फरवरी के दौरान राज्य के अधिकतम भागों में बारिश के साथ बर्फबारी (Snowfall) भी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 17 से 21 फरवरी रात तक राज्य के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Health Tips: मौसम का उतार चढ़ाव बनाता है बीमार, ऐसे करें बचाव
पर्यटकों व स्थानीय लोगों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
मौसम में बदलाव को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को बर्फबारी व भूस्खलन के प्रति संवेदनशील स्थानों से दूर रहने के लिए अलर्ट किया गया है। इसके साथ की मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा सलाह जारी की गई है और दिशा-निर्देशों का पालन करने और अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले ट्रैफिक जाम की जांच करने की सलाह दी गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
कितना है न्यूनतम तापमान
बात करें न्यूनतम तापमान की तो शिमला में न्यूनतम तापमान 5.4, सुंदरनगर 3.8, कुकुमसेरी -7.2, पांवटा साहिब 10.0, नारकंडा 0.9, भरमौर 3.3, रिकांगपिओ 1.7, भुंतर 2.4, कल्पा -1.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 5.2, नाहन 8.2, पालमपुर 4.0, सोलन 3.4, मनाली 0.9, कांगड़ा, मंडी 4.1, बिलासपुर 5.9, चंबा 5.6, जुब्बड़हट्टी 7.5, कुफरी 3.7, सेऊबाग 2.2, धौलाकुआं 7.1, बरठीं 4.9, सराहन 3.0 और देहरागोपीपुर में 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।