Himachal

Himachal: हिमाचल में भारी बारिश से तबाही..बाढ़-लैंडस्लाइड में 52 लापता

Trending
Spread the love

Himachal प्रदेश से दहला देने वाली घटना सामने आई है।

Himachal: मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूलस्खलन की तमाम खबरों के बीच अब हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रदेश भर में बीती रात को भारी बारिश हुई और कई इलाकों में बादल फटने की सूचना है। कुल्लू के निरमंड में बादल फटने (Cloud Burst) के बाद बागी पुल के आसपास गाड़ियां और मकान बह गए हैं। वहीं, मनाली में ब्यास नदी ने फिर अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर आ गई है और यहां पर आलू ग्राउंड में पानी भर गया है। इसी तरह चंडीगढ़ मनाली हाईवे जगह-जगह लैंडस्लाइड (Landslide) के चलते बंद है। प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटे हैं और अब तक कुल 52 लोग लापता हैं। शिमला में 36 लोग मिसिंग हैं। मंडी के पधर में 9 लोग लापता हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Kerala Landslides: वायनाड में भूस्खलन से 50 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

मिली जानकारी के मुताबिक शिमला (Shimla News) से 100 किमी दूर रामपुर के झाकड़ी में बादल फटा है। बादल फटने के बाद रामपुर के झाकड़ी में समेज खड्ड में बाढ़ आ गई। गुरुवार सुबह यह घटना पेश आई है। शिमला जिला आपदा प्रबंधन की तरफ से यह सूचना मिली है। फिलहाल, डीसी शिमला अनुपम कश्यप और एसपी शिमला संजीव गांधी मौके के लिए रवाना हुए हैं। यहां पर कुल 19 लोग लापता बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर भेजी गई हैं।

लोगों को किया गया अलर्ट

कुल्लू जिले (Kullu district) की मणिकर्ण में मलाणा गांव में बना पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है। डैम टूट से घाटी में बाढ़ आ गई है और हाहाकार मचा हुआ है। आधी रात को हुई बारिश की वजह से ब्यास नदी भी रौद्र रूप में आ गई है और यहां पर भी मनाली शहर के पास ब्यास नदी ने अपना रास्ता बदला है और हाईवे पर बहने लगी है। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे कई जगह पर लैंडस्लाइड के चलते बंद है। फिलहाल, पार्वती नदी में भारी बाढ़ से भुंतर के आसपास लोगों को अलर्ट किया गया है।

Pic Social Media

उपायुक्त अनुपम कश्यप (Anupam Kashyap) ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एकजुट होकर कार्य कर रही है।

एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। अधिकारी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।

ये भी पढ़ेः Jharkhand में बड़ा हादसा..हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस के 5 डब्बे पटरी से उतरे

हिमाचल में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले के तोश नाला में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद एक फुटब्रिज और शराब की दुकान सहित 3 अस्थायी दुकानें बह गईं। मणिकरण के तोश इलाके में यह घटना हुई। इससे पहले सोमवार को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा था कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों में मॉनसून की गतिविधि की तीव्रता और वितरण में वृद्धि होने की संभावना है, जिसमें व्यापक रूप से मध्यम वर्षा होगी, कभी-कभी गरज के साथ बारिश या बिजली गिरने की भी संभावना है।