बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी ईकोविलेज-1 से है। जहां टावर A2 और A-3 में पिछले 8 घंटे से पानी नहीं रहने से हाहाकार मच गया है। दरअसल सोसायटी के ग्रुप में दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित होने की बात कही गई। जब 6 बजे तक पानी नहीं आया तो लोगों ने सुध लेनी शुरू की। मेंटनेंस में फोन भी लगाया। लेकिन पानी जल्द शुरू होने की बात कहकर टीम ने पल्ला झाड़ लिया। सोसायटी के लोगों ने बार-बार मेंटनेंस ऑफिस में फोन लगाया। लेकिन पानी क्यों नहीं आ रहा है इसका जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं दिखा। भरी गर्मी में पानी नहीं रहने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब 8 घंटे बाद रात 11 बजे पानी की सप्लाई शुरू की गई।
इसके पहले सोसायटी में आए दिन बिजली कटौती से लोगों का जीना हराम हो गया है। रात में सोसायटी की लाइट 2-4 घंटे के लिए चली जाती है। जिसका बड़ा खामियाजा बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा झेलना पड़ता है।
जाहिर है हर महीने मेंटनेंस के नाम पर पैसा वसूलने के बाद भी सुपरटेक लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करवा पा रहा है जिससे लोगों में काफी रोष है।
READ: Supertech flat buyers–water and light supply–India Bulls–Rate of Interest–khabrimedia–Latest Greater Noida West News