दर्दनाक़ ख़बर ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) से आ रही है जहां रोडवेज़ बस चलाते वक्त ड्राइवर को अचानक से हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद जो हुआ उसका अंदाज़ा शायद ही किसी को होगा। 30 से ज्यादा सवारियों से भरी बस बेकाबू हो गई और एक के बाद एक 5 बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 1 की हालत गंभीर है।
वहीं मौजूद लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया जहां जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त बस की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी। हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास का है। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द हुआ और उसने बस से नियंत्रण खो दिया। जब तक वह कुछ समझ नहीं पाया कि उसे क्या हुआ? बस ने दो बाइकों को टक्कर मारी और रौंद दिया, तब यात्रियों का ध्यान ड्राइवर पर गया। देखा कि ड्राइवर बेसुध पड़ा है। उन्हीं यात्रियों में से कुछ लोगों ने किसी तरह से बस में ब्रेक लगाया।