T-20: वनडे विश्वकप के फाइनल में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की नज़र अब 2024 जून में होने वाले टी20 विश्वकप (T20 World Cup) पर टिकी हुई है जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई है लेकिन भारतीय टीम अभी तक टी20 में नियमित कप्तान नहीं ढूढ पाई है जिसकी वजह से विश्वकप में कप्तानी को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से 28 गुना अमीर है भारतीय क्रिकेट बोर्ड,देखे पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ द.अफ्रीका का ये तेज गेंदबाज
टीम मैनेजमेंट अभी तक ये तय नहीं कर पाया है कि वनडे में बेहतरीन कप्तानी कर के टीम को फाइनल तक प्रवेश कराने वाले रोहित शर्मा और विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे विराट कोहली आगामी टी20 विश्वकप में टीम का हिस्सा है भी या नहीं। लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तानी को लेकर अपनी राय दे दी है।
बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने कहा कप्तानी के सवाल पर कहा किअभी इस बारे में इतनी जल्दी क्या है। टी20 वर्ल्ड कप में लंबा वक्त बाकी है और उससे पहले आईपीएल और अफगानिस्तान टी20 सीरीज है। जय शाह के इस बयान के बाद लगने लगा है कि शायद बीसीसीआई ने अब तक इन दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप खिलाने का पक्का मन नहीं बनाया है।
दरअसल रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जय शाह ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है। जय शाह के इस बयान ने लाखों फैंस के दिलों को तोड़ दिया है।
रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है। यानी उन्हें क्रिकेट के इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल मैच खेले एक साल से ज्यादा वक्त बीत चुका है। कुछ ऐसी ही हालत विराट कोहली की भी है। इसके अलग एक बड़ा फैक्ट यह भी है कि वर्तमान में टीम इंडिया में टी20 क्रिकेट के लिए दमदार काबिलियत रखने वाले युवा खिलाड़ियों की भी अच्छी खासी फौज है, जिन्हें नजरअंदाज करना क्रिकेट बोर्ड के लिए आसान नहीं है।
बीसीसीआई इस बात पर भी ध्यान देगा कि जो युवा टीम की फौज टी20 में फिलहाल हिस्सा ले रही है वो कितनी काबिल है या अगर रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं रहते है तो ये युवा टीम कहा तक फिट बैठ रही है। अगर युवा टीम का परफॉर्मेंस ठीक ठाक नहीं रहता है तो तो बीसीसीआई टी20 विश्वकप में रोहित शर्मा से ही कप्तानी करवाने पर विचार कर सकता है।