COO AVINASH PANDEY RESIGNS

ABP के पत्रकारों को इंक्रीमेंट दिलवाकर इन्होंने खुद इस्तीफा दे दिया

TV
Spread the love

एबीपी नेटवर्क(ABP Network) से आज दो बड़ी ख़बर आई। पहली ये कि यहां काम करने वाले पत्रकारों की सैलरी बढ़ा दी गई है। मतलब उनका सालाना इंक्रीमेंट कर दिया गया है। दूसरी तरफ एबीपी न्यूज़ नेटवर्क में दो दशकों से ज्यादा समय तक बतौर COO अपनी जिम्मेदारी निभा रहे अविनाश पांडे ने इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें: ABP न्यूज़ के पत्रकारों की बल्ले-बल्ले..अच्छी ख़बर आ गई

अविनाश पांडे 2005 में ‘एबीपी नेटवर्क’ से जुड़े और कई वर्षों तक महत्वपूर्ण पदों पर रहे, जिससे यह ब्रैंड देश के सबसे सफल और सम्मानित ब्रॉडकास्टर्स में से एक बन गया।

जनवरी 2019 में, अविनाश पांडे को एबीपी नेटवर्क के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया और उनके नेतृत्व में ही, एबीपी नेटवर्क ने ब्रॉडकास्ट और डिजिटल स्पेस में तेजी से आगे बढ़ता गया। 

अविनाश पांडे के पास रीजनल और डिजिटल होने की क्षमता को पहचानने की दूरदर्शिता थी, लिहाजा उन्होंने भारतीय दर्शकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रीमियर कंटेंट बनाने पर जोर दिया। 

एबीपी नेटवर्क के चीफ एडिटर व डायरेक्टर अतिदेब सरकार ने एबीपी नेटवर्क में उनके योगदान के लिए अविनाश पांडे को धन्यवाद दिया और कहा, “मैं एबीपी नेटवर्क में उनके अपार योगदान के लिए अविनाश को धन्यवाद देना चाहता हूं। कंपनी में उनके दो दशकों के दौरान, इसने रीच, रेवेन्यू और इम्पैक्ट में कई गुना वृद्धि की है।पिछले पांच सालों में उनके नेतृत्व में हम डिजिटल प्रसारण के क्षेत्र में सबसे आगे रहे हैं और जम्मू से कन्याकुमारी तक हमारी पहुंच बढ़ी है। उन्होंने हमारे पुरस्कार विजेता शताब्दी अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। व्यक्तिगत रूप से, उनके साथ काम करना मेरे लिए खुशी की बात रही है, वे मेरी प्रोफेशनल जर्नी में एक खुशमिजाज साथी और एक दोस्त रहे हैं। अविनाश, एबीपी परिवार को आपने जो कुछ भी दिया है, उसके लिए आपका धन्यवाद। हम आपके भविष्य की सफलता और खुशी की कामना करते हैं।”