कल से टीवी मीडिया में एक ख़बर तेजी से वायरल हो रही है। वो ये कि नैशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली(India Daily) के एडिटर-इन-चीफ शमशेर सिंह(Shamsher Singh) ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। सच्चाई क्या है..
सूत्रों के मुताबिक फिलहाल उन्होंने अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है लेकिन वो जल्द बड़ा फ़ैसला ले सकते हैं। उन पर डिजिटल से छंटनी का दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन उन्होंने छंटनी से इंकार कर दिया। जिसकी वजह से ये सारी बातें निकल कर सामने आ रही है।
मीडिया में ढाई दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले शमशेर इससे पहले ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) में मैनेजिंग एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। हालांकि थोड़े समय के लिए वो भारत24 से भी जुड़े रहे।
‘जी हिन्दुस्तान’ में शमशेर सिंह की यह दूसरी पारी थी। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले शमशेर सिंह हिंदी न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ (Republi Bharat) में कार्यरत थे। शमशेर सिंह नवंबर 2018 से ‘रिपब्लिक भारत’ के साथ जुड़े हुए थे और बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। रिपब्लिक भारत को नंबर-1 बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी। शमशेर सिंह आजतक, इंडिया टीवी, इंडिया न्यूज़ में भी अहम पदों पर रह चुके हैं।