Haryana

Haryana: गुरु नानक जयंती पर CM सैनी ने किसानों और आढ़तियों को दिया बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

हरियाणा
Spread the love

Haryana: गुरु नानक जयंती पर CM सैनी ने खत्म कर दी किसानों और आढ़तियों की परेशानी

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने श्री गुरु नानक देव जी के 555वें जयंती पर किसानों को बड़ा तोहफा दे दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब (Shri Nada Sahib) में मत्था टेक कर गुरु नानक जी (Guru Nanak Ji) को श्रद्धांजलि अर्पित की है। गुरु नानक जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री सैनी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें करोड़ों रुपये की बोनस राशि जारी कर दी है। इसके साथ ही नायब सैनी सरकार ने आढ़तियों के कमीशन को भी बढ़ाया गया है।
ये भी पढे़ंः CM Nayab Saini ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-देश को तोड़ने का काम करती कांग्रेस

किसानों को मिला तोहफा

खराब मौसम के कारण किसानों की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ है, जिसकी कारण से किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। सैनी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए लगभग 2 लाख 62 हजार किसानों के बैंक खातों में 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि की सहायता प्रदान की है। नायब सैनी सरकार के अनुसार बाकी राशि को भी बहुत ही जल्द जारी कर दी जाएगी। राज्य सरकार वित्तीय बोझ को कम करने के लिए किसानों को 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस की सहायता दी है।

बढ़ गया आढ़तियों का कमीशन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) के अनुसार किसानों को वॉट्सऐप (WhatsApp) पर 40 लाख मृदा सेहत कार्ड बांटने की शुरुआत भी कर दी गई है। किसानों को अब उनके फोन पर ही मिट्टी गुणवत्ता और कमियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी। सीएम सैनी ने विवादों से समाधान योजना (VSSS-2024) की भी शुरुआत कर दी है, यह योजना 15 नवंबर से अगले 6 महिने तक जारी रहेगी। सैनी सरकार ने आढ़तियों का कमीशन 46 रुपए प्रति क्विंटल से 55 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है।

ये भी पढे़ंः Haryana: CM नायब सैनी ने किया ऐलान, DBT के माध्यम से किसानों के खातों में जाएंगे 300 करोड़

मारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि- सीएम सैनी

सीएम सैनी (CM Saini) का कहना है कि साल 2005 से 2014 तक किसानों को फसल में जितना नुकसान हुआ है, उसके आधार पर किसानों को सरकार ने 1158 करोड़ रुपए की राशि दे दी गई है, वहीं वर्तमान सरकार साल 2014 से अब तक हुए किसानों की नुकसान की भरपाई के लिए 14,860.29 करोड़ रुपए की राशि दी गई है।

मुख्यमंत्री सैनी ने प्राकृतिक खेती योजना से लोगों को जुड़ने के लिए कहा है, सीएम सैनी का कहना है कि अब तक 23,776 किसानों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए किसानों का हित सर्वोपरि है, राज्य सरकार चालू खरीफ सीजन में धान और बाजरे के हर दाने की खरीद MSP पर कर रही है।