CM Nayab Saini

Haryana News: PM मोदी-CM नायब सैनी की मुलाकात में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini ) ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री और सीएम सैनी की मुलाकात पीएम आवास (PM Awas) में हुई। मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने कहा कि विश्व पटल पर सबसे लोकप्रिय जननेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।
ये भी पढ़ेंः चुनावी मौसम में CM सैनी ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश..बोले एकजुटता सबसे ज्यादा जरूरी


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि हरियाणवासियों से प्रधानमंत्री जी का लगाव और संवेदनशीलता अद्भुत है। हमें पूरा विश्वास है कि आपके सशक्त नेतृत्व में देश और हमारा प्रदेश हरियाणा सुख, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास की सीढ़ियां चढ़ते हुए अनेक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि विकास के काम तेजी से चल रहे हैं इसके ऊपर चर्चा हुई है। क्या-क्या काम करने हैं, उन्हें लेकर पीएम मोदी (PM Modi) ने जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर भी जानकारी और फीडबैक लिया है।
आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का दौरा किए थे। यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग की थी।

ये भी पढ़ेंः Haryana: CM सैनी का बड़ा ऐलान.. हिट-एंड-रन केस के पीड़ितों को कैशलेस इलाज के साथ मुआवजा भी

लगातार आगे बढ़ते रहेगा हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हम तीसरी बार बड़े मैंडेट से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं। विकास की रफ्तार जो 10 सालों में बनी है उसको और आगे बढ़ाने का हम प्रयास करेंगे। विकसित राज्य की ओर जो देश बढ़ रहा है, उसमें हरियाणा भी योगदान देगा। हरियाणा में बीते दल सालों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। काफी लंबी बात-चीत चली है। काफी अच्छा लगा है।

ED कार्रवाई पर भी बोले सीएम

कावड़ यात्रा पर सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। सरकार ने जो काम किया है उसकी मैं तारीफ करता हूं। भूपेंद्र हुड्डा से जुड़े ED के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है, जहां उन्हें ठीक लगता है वह कार्रवाई करती है।

आप पर क्या बोले सीएम सैनी

आम आदमी पार्टी के हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले चुनाव लड़ने पर सीएम सैनी ने कहा कि एक झूठ का सहारा लेकर साथ हुए थे। उनके अलग विजन है अलग धाराएं हैं, यह एक साथ नहीं चल सकते। एक साथ आकर मोदी को रोकने का प्रयास किया मगर यह नहीं रोक पाए।