Haryana

Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं CM सैनी का तोहफा, 25 सितंबर से मिलेंगे 2100 रुपये

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Lado Lakshmi Yojana: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य में 25 सितंबर से ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू करने की घोषणा की, जिसके तहत पात्र महिलाओं को 2,100 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी। ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ लागू करना हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादों में शामिल था। नायब सिंह सैनी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस फैसले की घोषणा की।

ये भी पढ़ें: Google Boy: गूगल बॉय कौटिल्य याद है कि भूल गए, 17 साल के कौटिल्य फिर चर्चा में

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि मंत्रिमंडल ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (Deen Dayal Lado Lakshmi Yojana) को लागू करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन यानी 25 सितंबर से लागू होगी।

लाडो लक्ष्मी योजना: किसे -किसे मिलेगी वित्तीय सहायता?

सीएम नायब सिंह सैनी के मुताबिक, इस योजना के तहत सभी पात्र महिला लाभार्थियों को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 सितंबर से 23 साल और उससे अधिक उम्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि चाहे विवाहित हों या अविवाहित, दोनों श्रेणियों की महिलाओं को इस योजना का फायदा हासिल होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अनुसार, “दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में हमने उन परिवारों को शामिल करने का फैसला लिया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है।” उन्होंने कहा, “हमारा अनुमान है कि पहले चरण में लगभग 19-20 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।”

ये भी पढ़ें: Gurugram Richest Persons: ये हैं गुरुग्राम के अमीरजादे, इनकी दौलत भी जान लीजिए