Haryana

Haryana: जेपी दलाल का विवादित बयान बोले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो…

चुनाव 2024 राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana: हरियाणा में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों (Political Parties) ने चुनावों को लेकर तैयारियों शुरू कर दी है। वहीं हरियाणा में BJP सरकार के मंत्री जेपी दलाल (Minister JP Dalal) ने विधानसभा चुनाव के बीच एक बयान देकर राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी है। जेपी दलाल ने कहा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन भी गई तो दिल्ली वाले 6 महीने नहीं चलने देंगे। बता दें कि जेपी दलाल मंगलवार को भिवानी में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ेः Haryana: JJP से इस्तीफा देने वाले ईश्वर सिंह को ‘हाथ’ का साथ

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा (Haryana) में एक शोर मच रहा है भाई प्रदेश में कांग्रेस आएगी। अरे भाईयों ये इतना रोला कर रखा था जब भी आधी-आधी हो गई 44-42 है। मैं तो बुरी से बुरी कहता हूं। अगर भगवान रुस गया, या फिर उक-चूक रह गई तो हमारे दिल्ली वाले छठां महीना नहीं पकड़ने देते। जेपी दलाल का कहना है कि अगर सरकार बन भी गई तो हमारा शीर्ष नेतृत्व 6 महीनें भी उन्हें नहीं चलने देंगे।

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

ऐसे पहली बार नहीं है जब जेपी दलाल (JP Dalal) ने कोई विवादित बयान दिया है। वो इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। पिछले साल उन्होंने किसानों को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। किसानों को लेकर जेपी दलाल ने कहा था कि जिनकी घरवाली तक उनकी बात नहीं सुनती, उन्होंने किसानों का ठेका ले रहा है। वो सबकों जानते है किसी पर 5 तो किसी पर 3 मुकदमें दर्ज है वो उल्टे-उल्टे काम कर रहे है। अब मैं बोलूंगा तो कहेंगे कि उल्टा बोलता है।

ये भी पढ़ेः Haryana में ये बिगाड़ सकते हैं BJP-कांग्रेस का खेल? समझें पूरा गणित

Haryana Election
Pic Social Media

प्रदेश में 10 साल से BJP सरकार, एंटी इनकंबेंसी का डर

प्रदेश में 2 टर्म से बीजेपी की सरकार है। 2014 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बहुमत से सरकार बनाई। फिर 2019 में वह 90 में से 40 ही सीटें जीत सके। हालांकि तब 10 सीटों वाली जजपा से गठबंधन कर सरकार बना ली।

लेकिन करीब 3 महीने पहले लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी और जजपा व बीजेपी गठबंधन टूट गया। इसके बाद भी बीजेपी (BJP) ने निर्दलियों से मिलकर सरकार बनाए रखी। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव से पहले खट्‌टर की जगह नायब सैनी को CM जरूर बना दिया लेकिन एंटी इनकंबेंसी का डर भी भी बना हुआ है। इसका असर लोकसभा चुनाव में भी दिखा। जहां बीजेपी 10 में से 5 सीटें हार गई।

चुनाव आयोग (Election Commission) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग ने कहा कि हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।