CM Nayab Saini

Haryana: मैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकता हूं: CM Nayab Saini

राजनीति हरियाणा
Spread the love

हरियाणा की सभी सीट सेफ, कहीं से भी लड़ सकता हूं-CM Nayab Saini

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर खूब खबरें सामनें आ रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने विधानसभा सीट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा है कि उनके लिए हरियाणा की सभी 90 की 90 सीटें सेफ हैं। जहां से चाहें, किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Congress पर CM Nayab Saini का बड़ा हमला..बोले राहुल गांधी झूठ की स्क्रिप्ट लिखते हैं

Pic Social media

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी हरियाणा के झज्जर (Jhajjar) के गांव सिलानी में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। सीएम सैनी ने साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली भी मौजूद थे। सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ये बात कही।

कांग्रेस (Congress) नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने के लिए कहीं से भी से भी सेफ सीट न मिलने के सवाल का जवाब सीएम सैनी ने दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह हरियाणा में किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने का दावा किया। और यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

ये भी पढ़ेंः E-Commerce से नए युग की शुरुआत: CM Yogi

अनर्गल आरोप लगाने में माहिर है कांग्रेस-सीएम सैनी

चुनाव आयोग द्वारा हरियाणा में चुनाव की डेट को बदलने पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अनर्गल आरोप लगाने में माहिर है। जबकि सभी को पता है कि बीजेपी सहित दूसरे दलों और सामाजिक संगठनों ने चुनाव आयोग को चुनाव की डेट बदलने के लिए पत्र लिखा था। चुनाव आयोग भी चाहता है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे। इसी के चलते चुनाव आयोग ने हरियाणा में चुनाव की डेट बदली है।

सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस के लोगों को फॉर्म भरने के लिए भी उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं और एक ही परिवार का कांग्रेस पार्टी को सहारा लेना पड़ रहा है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की संपत्ति ईडी द्वारा अटैच करने के सवाल उन्होंने कहा कि इस मामले को राजनीति से जोड़ना ठीक नहीं। इस मामले में स्वतंत्र एजेंसियां अपना काम कर रही हैं।