CM Nayab Saini के फैसले से हरियाणा के अन्नदाता प्रसन्न
Hayana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini ) ने फैसले से पूरे हरियाणा के किसान काफी खुश हैं। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने प्रदेश के किसानों की जिंदगी सुलभ बनाने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। इसी क्रम में सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini) ने राज्य के किसानों के लिए बड़े ऐलान कर दिए हैं। कुरूक्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा के किसानों के 133 करोड़ के बकाए की माफी का ऐलान किया। इसके साथ ही 10 नई फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की भी घोषणा सीएम नायब सैनी ने की।
ये भी पढ़ेंः Haryana: विधानसभा चुनाव से पहले CM नायब सिंह का किसानों को बड़ी सौगात
इस घोषणा के बाद हरियाणा सरकार (Haryana Government) किसानों से 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करेगी। केंद्र सरकार भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद करती है। बता दें कि अभी तक हरियाणा में 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का प्रावधान था।
हरियाणा के अन्नदाताओं की मांगी हुई पूरी
सीएम नायब सिंह सैनी ने फैसले के बाद हरियाणा जैसे कृषि प्रधान राज्य और यहां के किसानों के लिए यह एक तरह से मुंह मांगी मुराद पूरी होने जैसी है। पिछले कुछ सालों से एमएसपी (MSP) को पूरे देश में एक बड़ा मुद्दा बनाया गया है और नायब सैनी सरकार ने इस दिशा में कदम उठाकर किसानों के लिए ऐतिहासिक पहल की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आबियाना की बकाया राशि भी माफ कर दिया
सिर्फ इतना ही नहीं सीएम सैनी ने आबियाना की बकाया राशि 133 करोड़ रुपए भी माफ करने का एलान किया है। आबियाना सिंचाई के लिए प्रयोग होने वाले नहर जल के बदले लिए जाने वाले कर को कहते हैं। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने अब आबियाना व्यवस्था को ही पूरी तरह से खत्म कर दिया है। इससे हर साल किसानों को 54 करोड़ रुपए की बजत होगी। नायब सिंह सरकार ने प्रदेश के अन्नदाताओं को एक और बहुत बड़ी खुशखबरी दी है।
ये भी पढे़ंः किसानों की खुशहाली और समृद्धि हमारा ध्येय: CM Sai
फसलों के नुकसान के बदले मिलेगा मुआवजा
सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने किसानों के लिए एक और घोषणा करते हुए कहा कि 2023 से पहले फसलों के प्राकृतिक आपदा से खराब होने के एवज में मुआवजे के 137 करोड़ रुपये एक सप्ताह में मिल जाएंगे। आपको बता दें कि 27 जून को सीएम सैनी मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए जाएंगे। सीएम सैनी ने ट्यूबवेल से जुड़ी एक और घोषणा करते हुए कहा कि पुराने ट्यूबवेल में समस्या आने पर या खराब होने पर किसी और जगह बोरिंग करानी पड़ती थी, और उन ट्यूबवेलों के संचालन पर सौर ऊर्जा की शर्त थी, जिसे हरियाणा सरकार ने हटा दिया है।
इसके साथ ही सीएम सैनी ने कहा कि जिन किसानों के ट्रांसफॉर्मर बिजली निगमों द्वारा लगाए गए हैं, उन ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने पर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्च पर बदले जाएंगे, किसानों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। ट्यूबवेल के लिए थ्री स्टार मोटर बेचने वाली देश भर की कंपनियां विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी। किसान किसी भी कंपनी की थ्री स्टार मोटर खरीद सकते हैं।
युवा दे रहे हमारे कामों का हिसाब-सीएम
रैली में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जो लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने अग्निवीर योजना में हरियाणा में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया है। हमने सूर्य योजना के तहत सोलर योजना की शुरुआत की है। हरियाणा में सरकारी विभागों में 40 हजार पद भरे जा रहे हैं। बीजेपी सरकार ने 10 साल में 1 लाख 41 हजार युवाओं को नौकरी दी है।
सीएम सैनाी ने कहा कि पंचायतों में 21 लाख तक का काम सरपंच करवा सकते हैं। हमारी सरकार प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। कांग्रेस हमसे हिसाब मांग रही है। हमारी सरकार ने 5 लाख रुपए तक इलाज फ्री करने का काम किया है। जो युवक बिना पर्ची-खर्ची के नौकरी लगे हैं, वे ही हमारा हिसाब दे रहे हैं।