Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के राम राम (Ram Ram) बयान की खूब चर्चा हो रही हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के मौलवी के राम राम अभिवादन का जिक्र कर रहे है। उनका यह बयान खूब सुर्खियां बटौर रहा है।
बता दें कि हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि वह जब जम्मू-कश्मीर गए थे, तो उन्हें एक मौलवी द्वारा राम-राम कहकर अभिवादन किया गया। सीएम योगी ने कहा कि वह मौलवी से राम राम सुनकर काफी हतप्रभ थे। सीएम योगी ने आगे कहा कि ये जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 (Article-370) के निरस्तीकरण का प्रभाव है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Election 2024: अगर हम बंटे नहीं होते…तो देश को गुलाम ना होना पड़ता, हरियाणा में बोले- CM Yogi
हरियाणा के फरीदाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने हाल ही में किए गए कश्मीर दौरे को याद किया। उन्होंने कहा, वह चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। ‘जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया। जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना। सीएम योगी ने आगे बताया, उस व्यक्ति ने फिर से योगी साहब राम राम’ दोहराया। जिसने मेरा ध्यान खींचा।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा, फिर पता चला कि जो मुझे राम-राम कह रहा था, वह तो मौलवी था। मैं मौलवी से राम-राम सुनकर हैरान रह गया। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान कहा कि ये देखकर मुझे लगा कि ये सब अनुच्छेद-370 (Article-370) समाप्त होने का प्रभाव है।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj Mahakumbh: इस साल प्रयागराज में कितने श्रद्धालु जुटेंगे..CM योगी ने बताया आंकड़ा
बता दें कि मोदी सरकार (Modi Government) ने 5 अगस्त, 2019 में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद-370 (Article-370) को हटा दिया था। इसी के साथ मोदी सरकार ने 35A को भी खत्म कर दिया था। ये जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्ज देते थे और हमेशा विवादित रहे थे। दरअसल, अनुच्छेद-370 (Article-370) की समाप्ती जनसंघ का एजेंडा भी था, जिससे भाजपा की सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पूरा किया था। उस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार के इस कदम को ऐतिहासिक भूल को ठीक करने वाला ऐतिहासिक कदम बताया था।