Haryana Elections 2024: CM Saini attacks Congress on 'spend-spend' issue, says - it is making a deal with the future of the youth.

Haryana Elections 2024: ‘पर्ची-खर्ची’ मुद्दे पर CM Saini का कांग्रेस पर हमला, कहा- युवाओं के भविष्य के साथ कर रही सौदा

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। राजनेताओं का विपक्ष पर हमला तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने पर्ची-खर्ची के मुद्दे पर युवाओं को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। सीएम सैनी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा- कांग्रेस (Congress) आज घूस, घोटाला और नौकरी की नीलामी को एजेंडा बनाकर चल रही है। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि मेरिट और योग्यता के आधार पर बिना पर्ची-खर्ची से नौकरी देना मेरी सरकार का पहला और अंतिम आधार है, मैं इसे जारी रखूंगा।

PIC Social Media

सीएम सैनी (CM Saini) ने आगे लिखा, पिछले कुछ दिनों से ‘पर्ची-खर्ची’ के नाम से कांग्रेस उम्मीदवार और हुड्डा (Hooda) समर्थक आपके भविष्य का सौदा कर रहे हैं। मुझे इनकी मानसिकता देखकर दुःख भी होता है और गुस्सा भी आता है। जिन्होंने अपनी पार्टी में कभी मेरिट और योग्यता को बढ़ावा नहीं दिया। वो प्रशासन और सरकार में मेरिट को क्या लागू करेंगे।

पोस्ट में युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने आगे कहा कि कांग्रेसी दुकान में केवल आपका भविष्य नीलाम नहीं हो रहा है। इसके साथ-साथ आपकी योग्यता, आपकी मेहनत, आपके मां-बाप के सपने भी नीलाम कर रहे हैं। फिर से जमीन बेचना पड़े, फिर मां के गहने गिरवी रखने पड़ें और फिर किसी नेता, रिश्तेदार, करीबी और बिचौलियों के चक्कर लगाने पड़ें यह आपके स्वाभिमान का और आपकी क्षमता का अपमान है।

उन्होंने कहा कि जो बोली कांग्रेसी लगा रहे है वो केवल नौकरी की नहीं, बल्कि आपकी भी है। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि जो आज 50 वोटों में या 5 लाख में नौकरी बेच रहा है, वो 60 वोट और 70 लाख में दूसरे से सौदा नहीं करेगा। इसलिए जो अपनों के नहीं हुए वो आपके क्या होंगे। नौकरी अगर योग्यता से मिलेगी तो आज नहीं कल आपका नंबर आ ही जाएगा। लेकिन अगर पर्ची-खर्ची से मिलने लगी तो रास्ता हमेशा के लिए बंद हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election में CM Yogi की इंट्री, आज तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार (Haryana Assembly Election Campaign) में इस वक्त पर्ची-खर्ची का मुद्दा गरम है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों आमने-सामने हैं। दोनों ही पार्टियों की ओर से अपनी-अपनी सरकार में दी गई नौकरियों का प्रचार किया जा रहा है और अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं।