Haryana Election

Haryana Election: क्या चुनाव में AAP-JJP का होगा गठबंधन?

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana में विधानसभा Election की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों के नेताओं में हलचल शुरू हो गई है।

Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक दलों (Political Parties) के नेताओं में हलचल शुरू हो गई है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और जननायक जनता पार्टी के बीच गठबंधन की भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस पर दोनों पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। ‘आप’ के वरिष्ठ नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने गुरुवार को फतेहाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि उनकी JJP के साथ गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं चल रही है। वहीं JJP नेता दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने जींद में कहा कि उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर लड़ने के लिए तैयार है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Haryana से जम्मू कश्मीर..किसकी बनेगी सरकार..देखिए चौंकाने वाला सर्वे

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम चौटाला ने आगे कहा कि यह मीडिया है जो इस तरह के गठबंधन के बारे में बात करता रहता है। वहीं संदीप पाठक की तरफ से कहा गया कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है।

गठबंधन को लेकर भ्रम न फैलाएं: संदीप पाठक

AAP नेता संदीप पाठक ने गुरुवार को 2 बैठकें की। एक फतेहाबाद में सिरसा और हिसार लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ और दूसरी भिवानी में महेंद्रगढ़ और रोहतक लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ। JJP के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि हम नहीं जानते कि JJP किस पार्टी से गठबंधन कर रही है।

संदीप पाठक ने कहा, “मैं दुष्यंत चौटाला से कहना चाहता हूं कि गठबंधन को लेकर भ्रम न फैलाएं। वहीं उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं वो उनकी पार्टी को बड़ी उम्मीद से देख रहे हैं।” पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाएंगे और लोगों को सीएम अरविंद केजरीवाल की गारंटी के बारे में जागरूक करेंगे, उन्हें बदलाव के लिए वोट करने की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ेः Haryana: हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दांव..यूथ-महिलाओं को ज्यादा टिकट देने का फैसला

Pic Social Media

विधानसभा की चाबी हमारे पास होगी: दुष्यंत चौटाला

वहीं जींद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। JJP पिछली बार से भी ज्यादा सीटें जीतेंगी। विधानसभा की चाबी हमारे पास होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या वे किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे।

नेता चौटाला ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। जब उनसे AAP से गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो चौटाला ने चुटकी लेते हुए कहा कि उनका तो पहले से ही कांग्रेस (इंडिया ब्लॉक का हिस्सा) के साथ गठबंधन है।

कांग्रेस और BJP की मुश्किलें

हरियाणा में कांग्रेस और BJP के लिए यह चुनावी माहौल चुनौतीपूर्ण हो सकता है। AAP और JJP के बयानों से साफ है कि दोनों दल अपने-अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इससे कांग्रेस और BJP की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि दोनों दलों को अब अलग-अलग मोर्चों पर मुकाबला करना होगा।