Haryana Election

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में CM के लिए पहली पसंद कौन? नायब सैनी, दुष्यंत चौटाला, भूपेंद्र हुड्डा?

Haryana Congress राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election: हरियाणा में कौन है सीएम पद के लिए पहली पसंद, जानिए यहां

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) की तारीखों को जारी करते ही प्रदेश के लोग नई सरकार को लेकर बात करने लगे हैं। हरियाणा (Haryana) की 90 विधानसभा सीटों पर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।
ये भी पढे़ंः Haryana Congress में बढ़ी रार! उदयभान-कुमारी सैलजा के बीच तकरार!

Pic Social Media

मैट्रिज सर्वेक्षण एजेंसी (Matriz Survey Agency) और टाइम्स नाउ की तरफ से हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर एक सर्वे किया गया, जिसमें लोगों की तरफ से मुख्यमंत्री पद के लिए पहली पसंद कौन होगी यह बताया गया। सर्वे की रिपोर्ट सबको हैरान कर देने वाली है। हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर जबरदस्त चुनावी टक्कर देखने को मिलेगी। सर्वे में जब लोगों से यह पूछा गया कि वह हरियाणा के सीएम पद पर किसको देखना चाहते हैं तो लोगों ने अपनी पसंद बताई।
हरियाणा मुख्यमंत्री पद के लिए 29% लोगों ने वर्तमान सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) को चुना तो वहीं 9% लोगों ने जेजेपी के दुष्यंत चौटाला की और रुख किए। 27 फीसदी लोगों ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) के लिए हामी भरी तो वहीं 35% लोगों ने दूसरी बात की

ये भी पढ़ेंः Haryana Congress: विधानसभा की 90 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन

Pic Social Media

इस सर्वे में लोगों के मतों के मामले में हरियाणा में बीजेपी को 35.02 फीसदी मत मिलने के अनुमान हैं। तो वहीं कांग्रेस को 31.6 फीसदी, जेजीपी को 12.4 फीसदी और अन्य को 20.8 फीसदी मत मिलने के आसार हैं।
जब हरियाणा के लोगों से यह सवाल पूछा गया कि चुनाव से पहले सीएम चेहरे की घोषणा से हरियाणा में इंडिया गठबंधन को फायदा होगा? तो इसका जवाब नकारात्मक था। 35 फीसदी लोगों ने कहा कि फायदा नहीं होगा 30 फीसदी लोगों ने कहा कि हां फायदा देखने को मिल सकता है। 24 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। 11 फीसदी लोगों का कहना है कि इस मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता।
हरियाणा की जनता से जब यह सवाल किया गया कि क्या वह हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में नायब सनी को देखना चाहते हैं तो 40 फीसदी लोगों ने हां कहा, 21 फीसदी लोगों ने औसत जवाब दिए 24 फीसदी लोगों ने ना में जवाब दिया तो वहीं 15 फीसदी लोग अस्पष्ट थे।