Haryana

Haryana Election: हरियाणा से चुनाव लड़ सकते हैं रणदीप सुरजेवाला..लिस्ट से पहले ही ठोका दावा

Haryana Congress चुनाव 2024 राजनीति
Spread the love

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही सियासी दलों (Political Parties) ने चुनावी मैदान में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है। हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने भले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी न की हो, लेकिन हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कैथल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने एक वीडियो जारी किया है।
ये भी पढ़ेः Haryana Election: कांग्रेस का बड़ा दावा, दीपेंद्र हुड्डा बोले- BJP चुनाव से घबराई हुई है

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि नमस्कार दोस्तों…मेरा कैथल है, हमारा कैथल… हम सबका कैथल। कैथल तपोभूमि है। कैथल देवभूमि है। 102 शिव मंदिरों के साथ भोले शंकर की भूमि है। हनुमान जी जिनके बगैर भगवान श्री राम भी नहीं चलते उनकी जन्मभूमि है। इस सांस्कृतिक विरासत जो खोई पड़ी थी वर्षों से मैंने और आपने हम सबने मिलकर इसका पुनर्निर्माण किया है।

उन्होंने कैथल (Kaithal) के लोगों से अपील करते हुए कहा कि BJP ने जो सांस्कृतिक विरासत खो दी है। इतिहास के पन्नों में मिटा दी है। अगर उसका पुनर्निर्माण करना चाहते हैं तो अपने भाई का हाथ पकड़िए। हाथ में हाथ कांग्रेस का साथ दीजिए।

इस वीडियो को देखने के बाद कयास लगाई जा रही है कि रणदीप सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ेंगे। लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ेः Congress-JJP में होगा गठबंधन! पढ़िए हरियाणा का गणित क्या कहता है?

1 अक्टूबर को 90 सीटों पर होगा चुनाव

बता दें कि प्रदेश में 1 अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर चुनाव होना है। वहीं 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। लेकिन BJP की मांग पर चुनाव की तारीख में बदलाव हो सकता है। अभी चुनाव आयोग ने इस पर फैसला नहीं लिया है। वहीं BJP और कांग्रेस (Congress) में टिकट देने को लेकर मंथन जारी है।

अभी दोनों बड़ी पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की गई है। इसी बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) का यह वीडियो सामने आया है। जिसे देखने के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई है कि सुरजेवाला कैथल से चुनाव लड़ सकते हैं।