Haryana Election

Haryana Election: कुरुक्षेत्र की धरती से PM मोदी का चुनावी शंखनाद

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election: कुरुक्षेत्र से करेंगे पीएम मोदी चुनावी शंखनाद, जानिए कब है रैली

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा को लेकर राजनीतिक हलचलतेज हो गई है। हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) भी ताबड़तोड़ कई रैली करेंगे। पीएम मोदी 14 सितंबर (शनिवार) को हरियाणा का दौरा करेंगे। कुरुक्षेत्र (Kurukshetra) की धरती से चुनाव का शंखनाद करेंगे। थीमपार्क कुरुक्षेत्र में दोपहर 2 बजे पीएम मोदी की रैली होगी।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर CM Nayab Saini का तंज़..कहा ‘ये सिर्फ दामाद और मां को खुश…’,

Pic Social media

बीजेपी (BJP) नेता संजय भाटिया के मुताबिक विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र फूंकने के लिए पीएम मोदी हरियाणा आ रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से रैली में आने की अपील की है। और कहा कि इस चुनाव में पीएम मोदी की पहली रैली है। वे दोपहर 2 बजे थीमपार्क पहुंच जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पीएम मोदी और अमित शाह की भी होगी रैली

प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में तीन बड़ी रैलियां करेंगे। कुरुक्षेत्र, हिसार, फरीदाबाद या गुरुग्राम में रैली को पीएम संबोधित करेंगे। इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों से राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंचकूला, करनाल, सिरसा अथवा फतेहाबाद और दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ या रोहतक में बड़ी रैलियां कर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंगे।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan में बड़े मगरमच्छ नहीं बचेंगे: CM Bhajanlal Sharma

67 उम्मीदवारों की लिस्ट हुई है जारी

आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। टिकट नहीं मिलने से पार्टी के कई नेता नाराज चल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता नाराजगी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। रुठे नेताओं को मनाया जा रहा है।