Haryana Election: Government job to Agniveer, Rs 2,100 to women, know 20 big promises of BJP

Haryana Election: अग्निवीर को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2,100 रुपए, जानिए BJP के 20 बड़े वादे    

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें BJP ने 20 बड़े दावे किए हैं। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (National President J.P. Nadda) और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) ने रोहतक (Rohtak) में पार्टी का घोषणा पत्र (Manifesto)) जारी किया है। इसमें महिलाओं, युवाओं, किसानों और अन्य वर्गों के लिए कई वादे शामिल हैं। BJP ने अपने घोषणा पत्र को ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया है। इसमें पार्टी ने 20 सूत्रीय एजेंडा पेश किया है।

BJP ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वह हरियाणा में 2 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। सभी महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपए महीना देंगे। इसके अलावा हर महिलाओं को घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर देंगे। सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि करेंगे। नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज जाने वाली हर एक छात्रा को स्कूटर देंगे। हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाएंगे। इसके अलावा और भी कई वादे हैं। 

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: Congress का मेनिफेस्टो जारी, कई बड़े वादें, पढ़िए खबर

BJP के संकल्प पत्र में ये 20 बड़े दावे

  • सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महीने 2100 रुपए।
  • शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास।
  • 24 फसलों की घोषित MSP पर खरीद।
  • प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक फ्री इलाज, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज।
  • 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी।
  • 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अवसर और नेशनल अप्रेंटिस प्रमोशन योजना से मासिक स्टाईपेंड।
  • छोटी पिछड़ी समाज की जातियों के लिए अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
  • सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि।
  • दक्षिण हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।
  • देश के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले OBC और SC जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति।
  • OBC वर्ग के उद्यमियों की मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रूपए तक के ऋण की गारंटी हरियाणा सरकार उठाएगी।
  • हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी।

बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होना है। 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।