Haryana Election

Haryana Election: BJP की दूसरी लिस्ट जारी..इनके नाम पर मुहर

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana Election: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों के नाम पर लगी मुहर

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी (BJP) ने दूसरी सूची में दो मंत्रियों का टिकट काट दिया है, जिसमें बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और बवाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का नाम शामिल है। आपको बता दें कि बीजेपी ने बड़खल में सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा पर मैदान में उतारा है तो वहीं बावाल में बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले बीजेपी (BJP) ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था।

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-AAP पर बरसे CM Nayab Saini..बोले मंसूबे नहीं होंगे पूरे

BJP ने काटा 6 विधायकों का टिकट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी दूसरी लिस्ट में छह विधायक का टिकट काट दिया है, जिसमें निर्मल रानी, मोहन बड़ौली, सत्य प्रकाश, सीमा त्रिखा, प्रवीण डागर और जगदीश नायर का नाम शामिल है। नारनौल से बीजेपी ने ओम प्रकाश यादव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ेंः Haryana Election: कुरुक्षेत्र की धरती से PM मोदी का चुनावी शंखनाद

गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को मौका दिया गया है। राई सीट से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि कृष्णा गहलावत को टिकट दिया गया है। पटौदी से मौजूदा बीजेपी विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट दिया गया है। साथ ही बढ़खल से मौजूदा बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा का टिकट कट गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बढ़खल पर पार्टी ने भरोसा जताया है। हथीन विधानसभा से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को टिकट दिया है। वहीं, होडल से जगदीश नायर की जगह हरिंदर सिंह रामरतन पर दांव लगाया है।

दो मुस्लिम उम्मीदवार भी

बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 (Haryana Assembly Elections 2024)के लिए जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने फिरोजपुर झिरका विधानसभा सीट से नसीम अहमद और पुन्हाना विधानसभा सीट से ऐजाज खान को टिकट दिया है।

विनेश फोगाट के खिलाफ इस नेता को टिकट

आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस से जुलाना विधानसभा सीट से टिकट मिला है। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने विनेश फोगाट के खिलाफ कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दिया है।

5 अक्टूबर को होगा मतदान

बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर के एक चरण में मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Pic Social Media