Haryana Election: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Chief Minister Naib Singh Saini) एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने श्रमिकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए प्रदेश में कई योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाने का आह्वान करते कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बहुमत मिलने पर श्रमिकों के हित में कल्याणकारी योजनाओं को और तेजी से अमल में लाएंगे। यह बातें उन्होंने मंगलवार (Tuesday) को हिसार में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती समारोह एवं श्रमिक दिवस कार्यक्रम में दौर कही।
नायब सैनी (Nayab Saini) ने कहा, गांवों की तर्ज पर शहरों में भूमिहीन गरीबों को 30-30 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, जब वे श्रमिकों, गरीबों व जरूरतमंदों के हित में घोषणाएं करते हैं तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupendra Singh Hooda) कहते हैं कि वे केवल घोषणाएं ही करते हैं। मैंने अपने 56 दिन के कार्यकाल में श्रमिकों सहित हर वर्ग के लिए काम किया है। यही वजह है कि इस बार जनता भाजपा को फि्र से मौका देगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने गरीबों को मुफ्त प्लॉट के नाम पर महज लॉलीपॉप दिया। हमने प्लॉट, कब्जा और कागज सब गरीबों को दिए। श्रमिकों के खाते में बकाया पड़े 80 करोड़ रुपए भिजवाए।
Haryana Election: ‘जिनके खुद के खाते खराब, वो ले रहे हमारा हिसाब’- CM सैनी
इस दौरान नायब सैनी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का निर्माण कला में अहम योगदान हैं। भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि का निर्माण किया और कला कौशल का काम भगवान विश्वकर्मा को सौंपा। उन्होंने कहा कि आज किसी श्रमिक की बिटिया की शादी होती है तो श्रमिक भाई, बहन को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हरियाणा सरकार की ओर से बिटिया की शादी में एक लाख एक हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है।
बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव- 2024 (Haryana Assembly Election- 2024) के लिए मतदान 5 अक्टूबर (October) को होगा। नतीजे 8 अक्टूबर (October) को सामने आएंगे। इस बार चुनावी मैदान कुल 1,031 उम्मीदवार (Candidates) है। जिसमें से 930 पुरुष व 101 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।