Haryana में विधानसभा चुनाव से पहले Congress ने वादा किया है।
Haryana Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने वादा किया है। हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में उन सभी कार्यों का उल्लेख होगा जो सरकार बनने पर पार्टी पूरा करेगी। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने शुक्रवार को वादा किया कि अगर हरियाणा में उनकी पार्टी की सरकार बनी तो एक साल के भीतर 1 लाख नौकरियां दी जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के साथ दीपेंद्र हुड्डा, क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश?
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
हरियाणा विधानसभा (Haryana Assembly) में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तारीख का ऐलान किए जाने के बाद कहा कि ”जल्द ही पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा और इसमें सरकार के 5 साल के कामकाज का पूरा खाका होगा।” नेता हुड्डा ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने और कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है।
कांग्रेस ने किया जनता से वादा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार बनते ही एक साल के भीतर 1 लाख स्थायी भर्तियां की जाएंगी। योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी।’ नेता हुड्डा ने कांग्रेस के कुछ चुनावी वादों को दोहराया, जिसमें, बुजुर्गों को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली शामिल हैं।
ये भी पढ़ेः Haryana Congress में बढ़ी रार! उदयभान-कुमारी सैलजा के बीच तकरार!
जानिए कहां से आए सबसे ज्यादा आवेदन
विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले कांग्रेस ने हरियाणा की कुल 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए 10 अगस्त तक आवेदन मांगे थे। इसमें 90 सीटों पर 2556 दावेदार सामने आए हैं। नीलोखेड़ी सीट पर सबसे अधिक 88 आवेदन आए, जुलाना से 86, बवानीखेड़ा से 78, बाढ़डा से 60 और उकलाना से 57 लोगों ने आवेदन किया है। सबसे कम आवदेन पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) की गढ़ी सांपला किलोई से महज 1 आवेदन आया है। यह आदेवन भी हुड्डा की तरफ से है।
बता दें कि हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर एक अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।