Haryana Sarkar Yojana: हिट-एंड-रन केस को लेकर सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी प्रदेशवासियों को खुश करने के लिए योजना पर योजना (Haryana Sarkar Yojana) ला रहे हैं। इसी क्रम में अब हरियाणा में सड़क हादसों के पीड़ितों की सहायता के लिए केंद्र सरकार की तर्ज पर हरियाणा में भी नई योजना की शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत हिट-एंड-रन केस (Hit-and-Run Case) के पीड़ितों को कैशलेस इलाज के साथ मुआवजा भी मिलेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने कहा कि इस योजना के तहत बीमाकृत और बीमा रहित वाहनों और हिट-एंड-रन केस के पीड़ितों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। सीएम ने आगे कहा कि योजना के तहत जांच आयुक्त द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के 15 दिन के अंदर मुआवजा के भुगतान का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
ये भी पढ़ेंः UPSC पास अभ्यर्थियों से मिले हरियाणा के CM सैनी..बोले- विकसित भारत के सपने की नींव
सीएम सैनी ने किया पिंजौर में फल मंडी का उदघाटन
आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने हरियाणा (Haryana) के पिंजौर में 220 करोड़ रुपये से बनने वाली सेब एवं फल मंडी के प्रथम चरण का उद्घाटन भी किए। यह मंडी 78 एकड़ में फैले एशिया की सबसे आधुनिकतम मंडी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि इस मंडी से हरियाणा और आसपास के प्रदेशों के फल और सब्जी उगाने वाले किसानों को लाभ मिल सकेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोक कल्याण को समर्पित हरियाणा सरकार किसानों और मजदूरों को मजबूत कर रही है। बाजारों तक आसानी से उनकी पहुंच बनाने की महत्वाकांक्षी योजना पर सरकार तेजी से काम कर रही है।
ये भी पढे़ंः Haryana: CM नायब सैनी की बड़ी पहल, इन लोगों के लिए बढ़ेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
मार्केट फीस हुई कम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि यहां की 70 दुकानें पारदर्शिता से अलॉट की गई हैं। हरियाणा की सभी 100 मंडियों में से 48 में अटल कैंटीन शुरू हो गई है और बाकी में भी जल्द ही शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि सेब मंडी की मार्केट फीस को 1 प्रतिशत से कमकर 0.5% की गई है। साथ ही मंडी के सभी प्लॉट धारकों को चक्रवृद्धि ब्याज नहीं देना पड़ेगा।