Haryana

Haryana: MSP और खाद नीति पर बोले CM सैनी, बोले-एमएएसपी पर खरीद के साथ किसानों को मिल रहा मुआवजा

हरियाणा
Spread the love

Haryana में MSP पर 100 फीसदी हो रही खरीदः CM सैनी

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने एमएएसपी (MSP) और खाद नीति को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों को समर्थन देने के लिए सरकार के प्रयासों की बढ़ाई करते हुए कहा कि हरियाणा में 100 प्रतिशत फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर की जा रही है। साथ ही सब्जी किसानों को मुआवजा भी मिल रहा है। सीएम सैनी ने हरियाणा में चल रही एमएसपी और खाद नीतियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भारत में कीमतें स्थिर रखने के लिए काम किया है। हमने 100 फीसदी फसलें एमएसपी पर खरीदी हैं। हमारे सब्जी किसानों को भी मुआवजा मिल रहा है। कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दल इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने किसानों को मजबूत करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
ये भी पढ़ेंः Haryana: असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए खुशखबरी, CM नायब सैनी ने दिया बड़ा तोहफा

Pic Social Media

डीएपी पर भी दी जानकारी

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा (Haryana) में हमने किसानों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए कई सब्सिडी दे रहे हैं। सीएम ने आगे कहा कि साल 2012-13 में कांग्रेस सरकार के तहत डीएपी और यूरिया की कीमत तीन गुना बढ़ गई थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, 2022 में उर्वरक की कीमतें बढ़ीं, लेकिन पीएम मोदी ने सुनिश्चित किया कि हमारे देश में कीमतें न बढ़ें।

सीएम सैनी ने कांग्रेस को दी ये सलाह

आपको बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शुक्रवार को कहा था कि हरियाणा में हमारी सरकार किसानों की उपज एमएसपी पर खरीद रही है। दूसरे राज्य की सरकारों को भी अपने राज्‍य में किसानों की सभी (फसलें) उपज एमएसपी पर खरीदने की घोषणा करनी चाहिए। सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे दलों को अपने शासन वाले राज्‍यों में किसानों को सशक्त बनाने के लिए फैसले लेना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः Haryana: हरियाणा के कच्चे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM सैनी ने कर दिया बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्य की सरकारों को भी किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लेना चाहिए। उन्हें इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जब ​​किसान समस्या का सामना कर रहे हैं तो राज्य सरकार को आगे आकर घोषणा करनी चाहिए कि वे किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदेंगे। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में हम किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीद रहे हैं और राज्य सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।