UPSC पास अभ्यर्थियों से मिले हरियाणा के CM सैनी..बोले- विकसित भारत के सपने की नींव

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने आयोजित भारतीय प्रशासनिक सेवा (UPSC) व अन्य सेवाओं में पास अभ्यर्थियों से मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पास हुए अभ्यर्थियों को श्रीमद्भागवत गीता (Srimad Bhagwat Geeta) भेंट कर सम्मानित भी किए। सीएम ने सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) पास करने पर सभी को बधाई भी दी। साथ ही, सीएम सैनी ने कहा कि आप सभी ने जीवन की नई यात्रा शुरू की है। देश को आपसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। कड़ी मेहनत करके हम जहां तक ​​पहुंचे हैं, हमें वहां से और आगे जाना होगा।

ये भी पढे़ंः Haryana के सरपंचों को CM नायब सैनी का तोहफा..मिलेगा ज्यादा पेंशन और मानदेय

Pic Social Media

अनेकता में एकता का हो भाव

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि पूरे देश में अलग पहचान रखने वाले धाकड हरियाणा की पहचान लेकर आप विभिन्न सेवाएं देश के लिए देंगे। देश के प्रत्येक हिस्से में पहुंचकर भारत की अनेकता में एकता के भाव को और भी मजबूत करने का काम करिएगा। उन्होंने कहा कि आज देश की सरहद पर तैनात हर दसवां जवान हरियाणा से आता है। मौजूदा सिस्टम में से सरल रास्ता निकालकर आप सबको देशवासियों की सेवा करने का लक्ष्य बनाना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः भोपाल की बेटी संवारेगी झील की सूरत..CM मोहन यादव को पसंद आई ‘एशना’ की तकनीक

2047 तक देश को विकसित भारत बनाने का रखें लक्ष्य

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक देश को विकसित भारत (Developed India) बनाने का लक्ष्य रखें हैं। आप सभी युवा उस विकसित भारत के सपने की नींव और कर्णधार हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के अंदर एक बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है। यह बदलाव उच्च अधिकारियों ने किया। पिछले 10 वर्ष में कई विकास कार्य हुए हैं। जिस तरह से हरियाणा को प्रगति व विकास के पथ पर लाने में हमारे उच्च अधिकारियों ने प्रयास किए हैं, उसी तरह से आप लोग भी देश के विकास में अपना योगदान देंगे।