CM Nayab Saini

Haryana के CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान..5.20 लाख किसानों को 525 करोड़ रुपये बोनस

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने किया बड़ा ऐलान, 5.20 लाख किसानों को मिला बोनस

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Saini ) ने प्रदेश के किसानों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana ) में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे चुनावों की तारीखों का घोषणा करेगा। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के ऐलान से पहले सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम के इस फैसले से प्रदेश के 5 लाख 20 हजार किसानों को सीधे फायद हुआ। सीएम नायब सैनी ने चंडीगढ़ में ख़रीफ़ 2024 के फसलों के लिए किसानों को बोनस राशि जारी कर दी है।
ये भी पढ़ेंः Haryana को CM Nayab सैनी का तोहफा..हर घर-हर गृहिणी योजना का पोर्टल लांच


चंडीगढ़ में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और इस दौरान सीएम ने ख़रीफ़-2024 के फसलों के लिए बोनस राशि जारी की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को बोनस दिया गया है। मई, जून और जुलाई में कम बारिश होने के कारण फसलों का काफी नुकसान हुआ था और इस कारण से अब सरकार किसानों को बोनस राशि जारी की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

2000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस

सीएम सैनी ने आगे कहा कि जितने भी किसान रजिस्ट्रेशन पोर्टल में रजिस्ट्रर्ड हैं, उन्हें 2000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बोनस दिया गया है। किसानों का खर्चा बारिश कम होने से बढ़ा है और इस कारण से बीजेप सरकार ने फैसला लिया कि 2000 रुपे प्रति एकड़ बोनस दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि शुक्रवार को पहली किस्त 5 लाख 20 हज़ार किसानों को जारी की गई है। इसके तहत 525 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इसके साथ ही, प्रदेश के 8 ज़िलों में पशु चिकित्सक पोलोक्लीनिक खोलने का भी निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि जो दुग्ध विक्रेता, जिनकी आय 3 लाख वार्षिक हैं, उन्हें दयालु योजना के अंतर्गत लाया जायेगाय अगर उनके परिवार में कोई अनहोगी तो उन्हें बीमा के अधीन लाया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः CM Sai ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि पर किया नमन

कांग्रेस के सारे आरोप निराधार आरोप-सीएम सैनी

सीएम नयब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस अपना राजनीति लाभ लेने के लिए हमारी सरकार के प्रति निराधार आरोप लगाने का काम कर रही है। जबकि हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं। 10 साल के कार्यकाल में 50 लाख 65 हज़ार 264 मीट्रिक टन फसल एमएमसपी पर ख़रीदी किसानों से की गई है। सीएम ने कहा कि 14 अन्य फसलें हमारी सरकार एमएसपी पर ख़रीद रही थी, लेकिन अब हमने सभी फसलों को MSP पर खरीदने की घोषणा की है। वहीं, किसान सम्मान निधि के तहत हरियाणा में 20 लाख किसानों को 17 किस्तों में 5790 करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजे गए हैं।