CM Nayab Saini

Haryana: CM Nayab Saini का ऐलान, गोपाल कांडा की पार्टी संग मिलकर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP

राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Saini ने किया ऐलान, गोपाल कांडा की पार्टी के साथ बीजेपी लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने हरियाणा विधानसभा चुनवा को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) हरियाणा लोकहित पार्टी (Haryana Lokhit Party) के सुप्रीमो और सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के आवास पर पहुंचे। यहां गोपाल कांडा ने सीएम सैनी का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्री तारा बाबा कुटिया (Shri Tara Baba Kutiya) में पूजा-अर्चना की और कथा वाचक जया किशोरी से भी मुलाकात की। सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी (BJP) गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में हरियाणा लोकहित पार्टी के साथ मिलकर तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने टीजीटी समारोह को लेकर विपक्ष की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। बीजेपी की सरकार ने बिना पर्ची और खर्ची के मेरिट के आधार पर नौकरियां दीं।
ये भी पढे़ंः Panchkula: TGT अध्यापकों को CM Nayab Saini सैनी ने बांटे नियुक्ति पत्र



आपको बता दें कि गोपाल कांडा (Gopal Kanda) ने बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरियाणा के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से भी मुलाकात किए थे। एनडीए का हिस्सा होने के नाते कांडा ने 15 सीटें मांगी थीं। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने गठबंधन और दूसरे मुद्दों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा में गोपाल कांडा के साथ मुलाकात कर मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मैं यहां कुछ देने नहीं आया हूं, मैं गुरुओं का आशीर्वाद लेने आया हूं-सीएम सैनी

सिरसा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब पहुंचें और अरदास की। यहां सिख समुदाय की तरफ से सीएम का अभिनंदन किया गया। प्रदेश सरकार की ओर से 77 कनाल 7 मरले भूमि गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब के नाम की गई। इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब को सरकार की ओर से सौंपी गई 77 कनाल 7 मरले भूमि की रजिस्ट्री प्रबंधकों को सौंपी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैं यहां कुछ देने नहीं आया हूं, मैं गुरुओं का आशीर्वाद लेने आया हूं।

ये भी पढे़ंः Haryana: 50 हजार भर्तियों को लेकर एक्शन में CM नायब सैनी

सीएम ने लगाई अधिकारियों को फटकार

कांडा आवास पर धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल निर्माण को लेकर नौ गांवों के किसानों ने सीएम सैनी से मुलाकात किए। इस दौरान विधायक गोपाल कांडा ने सीएम सैनी से कहा कि ये मेरे हलके के किसान हैं, ये काफी समय से सिंचाई के लिए पानी की मांग कर रहे हैं। इनका काम तुरंत होना चाहिए। किसानों की बात सुनकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने डीसी आरके सिंह और सिंचाई विभाग के एक्सईएन और एसडीओ से कहा कि अगले दो दिन में धिंगतानियां-सलारपुर खरीफ चैनल की फाइल पास करवाकर किसानों की जमीनों की राशि उनके अकाउंट में भेजी जाए।