CM Nayab Singh Saini

हरियाणा के CM नायब सैनी का छात्रों को तोहफा..बसों में मुफ्त कर सकेंगे सफ़र

दिल्ली NCR राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा दिया है। आपको बता कि हरियाणा के स्टूडेंट्स (Students) अब बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। राज्य के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए बस पास की सुविधा को अब 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 150 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल, कॉलेज और संस्थानों में पढ़ने वाले प्रदेश के सभी स्टूडेंट्स (Students) को रियायती बस पास भी जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana: बच्चों के साथ CM नायब सैनी की मस्ती..सेल्फी भी खिंचवाई

Pic Social Media

सैनी सरकार (Saini Sarkar) के इस फैसले से प्रदेश के लाखों छात्रों को काफी राहत मिलेगी। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि यह बस पास कॉलेज, संस्था के अधिकारियों की इजाजत के बाद छमाही के आधार पर जारी होगें। परिवहन विभाग के द्वारा जारी पत्र के मुताबिक जो भी स्कूल, कॉलेज या संस्थान अपने स्टूडेंट्स के लिए बस का पास बनवाना चाहेंगे उनको अपने स्कूल या कॉलेज से संबंधित सर्टिफिकेट संबंधित रोडवेज डिपो के पास भेजना होगा। यह सर्टिफिकेट किसी बडे़ अधिकारी के द्वारा ही जारी किया जाएगा।

हैप्पी कार्ड की भी सुविधा

इस सर्टिफिकेट की सही से जांच करने के बाद डिपो के अधिकारी बस पास जारी कर सकेंगे। विभाग के पत्र में यह भी कहा गया कि बस पास का डिजाइन पहले की तरह ही रहेगा, लेकिन पहचान के लिए बस पास के कलर में बदलाव किया जा सकता है। आपको बता दें कि अभी तक हरियाणा में नायब सैनी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 10वीं और 12वीं में 60 फीसदी नंबर पाने वाले हर स्टूडेंट्स का हैप्पी कार्ड बनाने की सुविधा देने की तैयारी में है।

ये भी पढे़ंः बजट में राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा..बच्चों, महिलाओं का ख़ास ख्याल

वह सभी हरियाणा रोडवेज की बसों (Haryana Roadways bus) में लगभग 500 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। सीएम नायब सिंह सैनी सरकार की इस योजना से प्राइवेट और सरकारी दोनों स्कूलों के स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा। सैनी सरकार ने शिक्षा और परिवहन विभाग दोनों को होनहार स्टूडेंट्स का डेटा तैयार करने का निर्देश दिया है। यह इसलिए किया गया है जिससे योजना को जल्द से जल्द अमल में लाया जा सके।