Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम सैनी ने सोनीपत (Sonepat) में कहा है कि पीएम आवास योजना से अलग सरकार मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत करने जा रही है। इसमें बीपीएल परिवारों (BPL Families) को छत मुहैया करवाने के लिए 14 शहरों की योजना बना ली गई है। इसके तहत 15 हजार प्लॉट बांटे जाएंगे। इनकी वेरिफिकेशन के बाद सूची तैयार हो गई है। इसके साथ ही एससी-बीसी वर्ग (SC-BC category) की चौपालों की मरम्मत के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट भी जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः डबल इंजन की सरकार सही मायने में गरीब हितैषी- CM नायब सैनी
सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini) यहां दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के सभागार में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लाभार्थियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र बांटे।
सोनीपत के साथ ही भिवानी, चरखी दादरी, पलवल, गुरुग्राम, हिसार, जींद, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, झज्जर और सिरसा में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां हरियाणा सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने लाभार्थियों को प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र बांटे। समारोह में 7755 लोगों को प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र दिए गए। राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोनीपत, पानीपत, रोहतक व करनाल जिले के 2690 बीपीएल पात्र परिवारों को पत्र वितरित किए।
ये भी पढ़ेंः सिख गुरूओं के नक्शे-कदमों पर चल कर राज्य की सेवा करना हमारा धर्म: CM मान
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्लॉट देने का दंभ भरने वालों को उसी समय रजिस्ट्री भी दे देनी चाहिए थी। प्लॉट के लिए चक्कर कटवाने वालों की चुनाव में चकरी कटवा देना। सीएम सैनी ने आगे कहा कि अब यह न समझें कि उन्हें कोई सीएम आवास में घुसने नहीं देगा। कोई सुनवाई न करे तो सीधे मेरे पास चले आना। हर हाल में सुनवाई होगी।
प्लॉट खरीदने के मिलेंगे इतने रुपये
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिन गांवों में प्लॉट के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है, वहां लाभार्थियों को प्लॉट खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। दूसरे लाभार्थियों के लिए भी प्लॉट देने के लिए सरकार ने योजना बनाई है और अधिकारियों को पोर्टल तैयार करने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।