CM Naib Singh Saini

अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे हरियाणा के CM नायब सैनी..बोले- पंजाब बड़ा भाई

पंजाब राजनीति हरियाणा
Spread the love

CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Nayab Singh Saini) पंजाब (Punjab) दौरे पर हैं। सीएम नायब सिंह सैनी दोपहर में अमृतसर (Amritsar) स्थित स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री सैनी ने दरबार साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दरबार साहिब में प्रसाद ग्रहण कर सेवा भी की। साथ ही उन्होंने देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
ये भी पढ़ेंः Haryana पुलिसकर्मियों को CM नायब सिंह सैनी का तोहफा..महीने में 20 दिन मिलेगा दैनिक भत्ता

Pic Social media

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि मैं गुरु घर आया हूं। गोल्डन टेंपल दुनियाभर में प्रसिद्ध है। मन को यहां आकर शांति मिलती है। गुरुओं ने जो रास्ता दिखाया है। गुरुओं ने देश और समाज के लिए काम किए हैं। यहां आकर उन गुरुओं की वाणी का स्मरण होता है। सीएम ने आगे कहा कि इससे पहले में लगभग 6 महीने पहले आया था। एक बार फिर आज इस पवित्र स्थल पर आने का अवसर मिला है।

सीएम सैनी ने कहा कि गुरु नानक देव जी के चरणों में शीश नवाने आया हूं। उनकी शिक्षाएं हैं और उन्होंने जो रास्तें दिखाए हैं हम सभी को उन रास्तों पर ही चलना है। गुरुओं की शिक्षाएं और जो मार्ग है वह है मेहनत करो और आपस में हम मिलकर रहो।

हरिायणा-पंजाब के बीच पानी विवाद पर पूछे गए सवाल को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब बड़ा भाई है और हरियाणा छोटे भाई है। इसलिए बड़ा भाई कभी छोटे भाई को निराश नहीं करेगा। हरियाणा पंजाब से अलग नहीं है। हम सब एक ही हैं।

ये भी पढे़ंः हरियाणा की जनता को CM नायब सैनी का तोहफा..30-30 गज के प्लॉट लोगों को बांटे

दुष्यंत चौटाला को लेकर कही ये बात

दुष्यंत चौटाला के दिए बयान को लेकर जब सीएम नायब सिंह सैनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये राजनीति है और राजनीति चलती रहती है। जब जजपा का बीजेपी के साथ गठबंधन था तब पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सब अच्छा लगता था। अब गठबंधन टूट गया है तो उन्हें बीजेपी खराब लग रही है।