Haryana News: 50 हजार भर्तियों को लेकर सीएम सैनी ने कही बड़ी बात
Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) प्रदेश में युवाओं को रोजगार और नौकरियां दिलाने के लिए लगातार योजनाएं ला रहे हैं। इसी क्रम में बीजेपी सरकार (BJP Government) ने अपने अब तक के कार्यकाल में 1 लाख 32 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने यह भी दावा किया है कि युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर मेरिट अपनाते हुए सरकारी नौकरियां दी गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Paris Olympics: CM Nayab Saini ने हरियाणा के खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, बोले- आपसे ढेरों उम्मीदें
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) ने इसको लेकर कहा कि लगभग 50 हजार भर्तियों की प्रक्रिया चल रही है, जिसे तेजी से पूरा करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग से अनुरोध किया गया है।
निष्पक्ष और पारदर्शिता से हुई भर्ती-सीएम सैनी
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि सरकारी नौकरियों में जाति, भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद को हावी नहीं होने दिया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ आयोग सभी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर रहा है।
इसी के जरिए से 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा। चेयरमैन के मुताबिक 27 जुलाई को 7416 टीजीटी पदों का परिणाम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
ये भी पढे़ंः Haryana News: CM Nayab Saini ने 5 अगस्त को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक
फिजिकल से वंचित अभ्यर्थियों को 1 जुलाई को फिर मिलेगा मौका
हिम्मत सिंह ने आगे जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस में 5000 पुरुष सिपाही सामान्य ड्यूटी और 1000 महिला सिपाहियों की प्रथम और द्वितीय चरण की पीएमटी (शारीरिक-मापदंड) परीक्षा पंचकूला के ताऊ देवीलाल खेल परिसर में समाप्त हो गई। आयोग ने फैसला लिया है कि किन्हीं कारणों से जो उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका दिया जाएगा। 16 जुलाई से पीएमटी परीक्षा का आयोजन किया गया था, शुरुआत के समय में 2000 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
तीन दिन तक चली इस महिला सिपाहियों की पीएमटी का रविवार को आखिरी दिन था। पीएमटी की परीक्षा में गैरहाजिर उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के शेड्यूल की सूचना शीघ्र ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी।