Haryana

Haryana के CM नायब सैनी का कांग्रेस पर प्रहार..बोले भारतीय संस्कृति को कुचला

हरियाणा
Spread the love

सीएम नायब सैनी ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया

Haryana: हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM Naib Saini) ने महर्षि वाल्मीकि आश्रम (Maharishi Valmiki Ashram) में आयोजित अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। हरियाणा (Haryana) के सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार किया है। सीएम नायब सैनी ने कहा, ‘कांग्रेस ने देश में 60 साल तक राज किया, लेकिन इस दौरान भारतीय संस्कृति को कुचलने का ही काम किया है।
ये भी पढ़ेः Haryana News: CM Nayab Saini ने 5 अगस्त को बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

हमारे देश की संस्कृति को बचाने का काम किया है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने किया है। चाहे अयोध्या में श्रीराम का मंदिर हो या फिर उज्जैन में महाकालेश्वर या फिर किसी अन्य धार्मिक संस्थान का जीर्णोद्धार हो। यहां तक कि पाकिस्तान में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर तक बनाने का साहस दिखाया है। ऐसे में हम लोगों को समझ लेना चाहिए कि कौन हमारी संस्कृति का सही संरक्षण भविष्य में भी कर सकता है।’

ये भी पढ़ेः Paris Olympics: CM Nayab Saini ने हरियाणा के खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं, बोले- आपसे ढेरों उम्मीदें

इस दौरान उन्होंने कहा कि विरोधी लोग सिर्फ खामियां तलाश करने में लगे हैं, ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके। ऐसे लोगों से बचकर रहना होगा। इनकी बातों में आकर हम अपने साथ-साथ देश व प्रदेश का भी नुकसान करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रयासों से ही देश महर्षि वाल्मीकि के सपनों का देश बन पाएगा और उसी दिशा में काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ सांसद नवीन जिंदल व भाजपा प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी भी मौजूद रहे। समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।