Haryana

Haryana: CM नायब सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस ने 55 साल तक लोगों से किए झूठे वादे

राजनीति हरियाणा
Spread the love

Haryana: CM नायब सैनी ने कहा कांग्रेस की नीति और नीयत को जनता जान गई

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है। आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने 55 साल तक झूठ के बल पर राज किया है। झूठे वादों पर कांग्रेस (Congress) की सरकार चलती रही और अभी झूठ पर ही खड़ी होकर अविश्वास पैदा करने का प्रयास कर रही है। लेकिन जनता कांग्रेस की नीति और नीयत को जान गई है। यही वजह है कि देश और प्रदेश के लोगों ने तीसरी बार बीजेपी (BJP) को सत्ता सौंपी है।
ये भी पढ़ेंः किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली लाइनों के लिए मुआवजा नीति लागू की: CM Nayab Saini

आपको बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी (CM Naib Singh Saini) अपने विधानसभा क्षेत्र लाडवा पहुंचे, जहां बीड़ पिपली, खानपुर, बाबैन, मंगोली जाटान, छपरा और गोबिंदगढ़ में धन्यवादी समारोह को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने के लिए लोगों का आभार जताया तो वहीं कहा कि बीजेपी की सरकार ने पिछले 10 सालों में न केवल हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया है, बल्कि लोगों में विश्वास भी जगाया है। अब फिर बीजेपी की सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए तेज गति से कार्य शुरू कर दिए हैं। अब कांग्रेस के पास लोगों के बीच कहने के लिए झूठ के अलावा कुछ बचा नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Haryana पवेलियन में व्यापार मेले ने लघु एवं कुटीर उद्योगों को दिलाई नई पहचान

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि किसान अपना धरना और आंदोलन पंजाब एवं उन कांग्रेस शासित राज्यों में चलाएं, जहां फसलें एमएसपी पर नहीं खरीदी जाती हैं। हरियाणा सरकार वर्तमान में भी 24 फसलें एमएसपी पर खरीद कर रही है। ऐसे में यहां आंदोलन करने का कोई तर्क नहीं बनता है। हरियाणा सरकार ने अभी हाल में ही पंचायतों में विकास कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध कराया है। वहीं केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) भी किसानों के हित में हर संभव प्रयास कर रही है। कांग्रेस ने झूठ बोला था कि केंद्र में बीजेपी एमएसपी को खत्म कर देगी।

सीएम सैनी ने किया 30 लाख अनुदान राशि का ऐलान

इस दौरान मुख्यमंत्री सैनी ने गांव बीड़ पिपली की 12 मांगों को विभागों के माध्यम से पूरा करने और 20 लाख अनुदान राशि देने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने गांव खानपुर में 20 लाख रुपए और गांव बाबैन में 30 लाख रुपये अनुदान राशि देने के साथ-साथ गांव की गलियों के निर्माण के लिए एस्टिमेट बनाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि गांव में राजकीय कॉलेज बनाने की मांग पर फिजिबिलिटी चेक करने के बाद फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी और अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लाडवा में कोई भी सड़क जर्जर हालत में न हो सभी सड़कों की मरम्मत कराई जाए।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, सुभाष कलसाना, जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मंडल प्रधान देवेंद्र शर्मा, सरपंच भारती सैनी, जसविंद्र सिंह, श्यामलाल जांगड़ा, सरपंच संजीव गोल्डी, पूर्व सरपंच विश्वजीत बिंदल, गुरनाम गजलाना, रीना सैनी भाजपा कार्यकर्ता, सरपंच और गणमान्य लोग मौजूद थे