Haryana Assembly Election

Haryana Assembly Election: कांग्रेस के सामने क्या है बड़ी चुनौती?

Haryana Congress
Spread the love

Haryana Assembly Election में कांग्रेस के सामने ये है बड़ी चुनौती?

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीजेपी (BJP) के साथ-साथ मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) भी अब पूरा जोर लगाने में जुट गई है। बता दें कि चुनाव (Election) की तारीख की घोषणा किए जाने के तुरंत बाद राजनीतिक दलों (Political Parties) ने इस कदम का स्वागत किया। वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी ने कहा है कि वह लगातार राज्य में तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाएगी, जबकि कांग्रेस ने दावा किया कि जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी। जानें हरियाणा में कांग्रेस के सामने क्या है बड़ी चुनौती?
ये भी पढ़ेः Haryana Congress: विधानसभा की 90 सीटों के लिए 2500 से ज्यादा आवेदन

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि कांग्रेस (Congress) के पास 2 बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला के रूप में ऐसे 3 दिग्गज हैं जो जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। यदि इन तीनों नेताओं के बीच खटपट नहीं हुई तो कांग्रेस पूरे दम के साथ चुनाव में जीत का दंभ भर सकती है।

कांग्रेस (Congress) इस बात से खुश है कि वह 10 साल से सत्ता से बाहर है और इस कारण उसे लोग वोट देंगे। अहम बात यह भी है कि अगर अपनी गुटबाजी से निपट गई तो उसे चुनाव जीतने में आसानी होगी।

इस बार कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर को भुनाने का प्रयास करेगी। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इसका ट्रेलर दिखा चुकी है। राज्य की 10 सीट में से कांग्रेस ने 5 सीट पर कब्जा जमाया है।

कांग्रेस के कैप्टन ने फिर दी हुड्डा को चुनौती

मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे मानकर चल रहे भूपेंद्र हुड्डा (Bhupendra Hooda) को कुमारी सैलजा पहले से ही चुनौती देती रही है। विधानसभा चुनावों के बाद पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भी सैलजा की लाइन पकड़ ली है। शुक्रवार को कैप्टन अजय यादव ने कहा कि टिकट वितरण में इस बार किसी नेता के लिए कोटा नहीं होगा।

Pic Social Media

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्पष्ट कर चुके हैं कि टिकट विरतरण में किसी नेता की एकतरफा नहीं सुनी जाएगी और सभी को बताकर ही टिकट दी जाएगी। कैप्टन ने हुड्डा के साथ राजबब्बर पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 दिन में सात लाख से अधिक वोट लेने के लिए उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं थी। रेवाड़ी में राजबब्बर को कोई नहीं जानता था, फिर भी उन्हें 60 हजार वोट मिले। जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह वोट कांग्रेस पार्टी व हमारे द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए काम की बदौलत मिले।

ये भी पढ़ेः Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के साथ दीपेंद्र हुड्डा, क्या चुनावी मैदान में उतरेंगी विनेश?

कांग्रेस को मिल सकती हैं 56 से 62 सीट

बंगलौर की कंपनी ने अपने पहले सर्वे में कांग्रेस (Congress) को प्रदेश की 90 में में 56 से 62 सीट मिलने की संभावना व्यक्त की है। लोकसभा चुनावों में भी कंपनी ने कांग्रेस को 10 में से पांच से आठ सीट मिलने की उम्मीद जताई थी और कांग्रेस 5 सीट जीतने में सफल रही। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद में प्रदेश कांग्रेस के नेता उत्साहित दिख रहे हैं।

हरियाणा में 1 अक्टूबर को मतदान

चुनाव आयोग (Election Commission) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग ने कहा कि हरियाणा की सभी विधानसभा सीट पर 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे और 4 अक्टूबर को नतीजों का ऐलान किया जाएगा।