Hariyali Teej

Hariyali Teej: वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए करें ये उपाय

Trending Vastu-homes भक्ति
Spread the love

Hariyali Teej पर करें ये उपाय, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Hariyali Teej: हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास दिन होता है। इस बार हरियाली तीज (Hariyali Teej) 7 अगस्त 2024 है। इस दिन का व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास माना जाता है। हरियाली तीज (Hariyali Teej) को लेकर मान्यता है कि हरियाली तीज (Hariyali Teej) व्रत रखने से सौभाग्यवती भव: का आशीर्वाद मिलता है। कुंवारी कन्याएं इस दिन योग्य वर के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। मान्यता है कि जो भी महिला इस दिन शिव-पार्वती की पूजा करती हैं उन्हें जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं होती है।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips For Tijori: घर की तिजोरी में भूल से भी न रखें ये 4 चीजें, हो जाएंगे कंगाल!

Pic Social Media

आपको बता दें कि हरियाली तीज (Hariyali Teej) हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। हरियाली तीज की मान्यता यह है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। ऐसे में सावन और हरियाली तीज का संयोग होने पर इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं। ये उपाय वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं को समाप्त कर देते हैं। वहीं कुछ महिलाएं परिवार की खुशियां और पति की तरक्की के लिए भी इन उपाय को करती हैं। आइए इस खबर के माध्यम से जानते हैं इन उपायों के बारे में विस्तार से….

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस बार हरियाली तीज का व्रत 7 अगस्त 2024 को रखा जा रहा है। इस तिथि की शुरुआत 6 अगस्त 2024 शाम 7 बजकर 42 मिनट पर हो रही है। इसका समापन 7 अगस्त 2024 को रात 10 बजे होगा।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: कमजोर बुध को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये वास्तु टिप्स

हरियाली तीज पर इन उपाय के करने से होगा लाभ

अगर आपके पति मानसिक समस्या से परेशान हैं तो आप हरियाली तीज (Hariyali Teej) पर उनकी नजर उतारे। इस दौरान एक नारियल लें और उसे अपने पति के ऊपर से 21 बार उतारें। इसके बाद नारियल को पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से इस तनाव से राहत मिल जाती है।
हरियाली तीज पर शिव जी को इत्र और जल चढ़ाएं। इसके साथ ही माता पार्वती को पीले कपड़े और पीली चूड़ियां भेंट करें। इस दौरान बच्चों को स्कूल बैग या किताबें दान भी कर सकते हैं। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहती है।

हरियाली तीज के दिन माता पार्वती को 16 श्रृंगार का सामान अर्पित करने से बहुत लाभ मिलते हैं। मान्यता है कि इससे जीवन में चल रही तमाम समस्याओं से परेशानियों से मुक्ति मिलती है। साथ ही पति की आयु लंबी होती है।
इस दौरान विवाहित महिलाओं को गंगाजल में काले तिल को मिलाकर भगवान शिक का अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से पति को शनि संबंधी दोषों से छुटकारा मिल जाता है।
हरियाली तीज के शुभ दिन पर मां पार्वती को 11 हल्दी की गांठ अर्पित करें। माना जाता है कि ऐसा करने से विवाह जल्दी होने के योग बनने लगेंगे।