Hardik celebrates World Cup victory with son

बेटे संग हार्दिक ने मनाया विश्वकप जीत का जश्न, दूर-दूर तक नजर नहीं आई पत्नी नताशा

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Hardik Pandya T20 World Cup Celebration: वेस्टइंडीज के बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतकर वापस अपने देश लौटी टीम इंडिया (Team India) का 4 जून को दिल्ली से लेकर मुंबई तक भव्य स्वागत किया गया है। तो वहीं अब सभी खिलाडी अपने परिवार वालों के साथ मिलकर जीत का जश्न मना रहे है। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो अपने बेटे संग जीत का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे है।

ये भी पढ़ेः विश्वकप जीतकर भारत लौटे हार्दिक पर पत्नी का आया बड़ा बयान, तलाक की खबरों को मिली हवा

Pic Social Media

हार्दिक ने वर्ल्ड कप में भारत की जीत का जश्न मनाया है और इसकी फोटोज भी इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर शेयर की हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि हार्दिक के बेटे ने उनके मेडल को गले में पहन रखा है और क्रिकेटर अपने लाडले पर प्यार लुटा रहे हैं। इन फोटोज के साथ ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा, “मेरा नंबर 1। मैं जो भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं।”ध्यान खींचने वाली बात यह है कि इन तस्वीरों में नताशा स्टेनकोविक कहीं नहीं दिख रही हैं, जिसने उनके सेपरेशन की अफवाहों को और तेज कर दिया है।

Pic Social Media

आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) 2024 में धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) विक्ट्री परेड के बाद अपने जिगर के टुकड़े बेटे अगस्त्य से मिले। इस दौरान हार्दिक खूब मस्ती करते हुए दिखे। हार्दिक पांड्या लंबे समय से अपने बेटे से दूर थे। इंडियन प्रीमियर लीग के खत्म होते ही वह टी20 विश्व कप के लिए रवाना हो गए थे। वहां से आने के वह पहली बार अपने बेटे से मिले।

ये भी पढ़ेः Zomato ने बोला So Sorry, जश्न के बीच भूखे सोएगी मुंबई!

इस व‍िश्‍व कप की जीत में अपने आखिर ओवर से धमाल मचाने वाले जीत के हीरो थे हार्द‍िक पांड्या (Hardik Pandya)। लेकिन हार्द‍िक के लिए ये जीत उतनी आसान या साधारण नहीं थी। पिछले 6 महीने उन्‍हें काफी मानस‍िक तनाव झेलना पड़ा है। काफी ट्रोल‍िंग और पत्‍नी से अलग होने की परेशान‍ियां हार्द‍िक के गेम में साफ नजर आई। लेकिन उन्‍होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन क‍िया। टूर्नामेंट ने हार्दिक ने शानदार 144 रन बनाने के साथ कुल 11 विकेट लेकर टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

Pic Social Media